भदोही में कौलापुर- सेमराध मार्ग पर स्थित जगदीशपुर गांव में सड़क बनी तालाब।

जनपद में लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार मौन, लोगों की परेशानी से नही सरोकार।

भदोही में कौलापुर- सेमराध मार्ग पर स्थित जगदीशपुर गांव में सड़क बनी तालाब।

सेमराध, पुरवां, बदरी और इब्राहिमपुर आने जाने वालों को रही है परेशानी। जनपद के तमाम अधिकारी और श्रद्धालु भी इसी रास्ते से जाते है सेमराध। ग्राम प्रधान ने बताया लोक निर्माण विभाग से जुड़ी समस्या।

संतोष कुमार तिवारी


भदोही। जनपद में जहां सडकों के सही रखने और गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग लगातार कार्य करता रहता है जिससे सड़कों पर आने जाने वाले राहगीरों को कोई दिक्कत न हो लेकिन इसके बावजूद भी कही कही विभाग की ऐसी लापरवाही और मनमानी देखने को मिलती

जिसे देखकर लगता है कि शायद यह सड़क भदोही जनपद के लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत नही आता है। और सडकों पर कही मनमानी अवरोधक, सडकों के किनारे घास-फूस और सरपत और सडकों के बीच पानी का बहाव और जलजमाव देखने को मिलता है।

जिससे स्थानीय लोगों के अलावा राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। लेकिन जनपद के लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों को को शायद इससे कोई फर्क नही पड़ता है।


 एक ऐसा ही मामला गोपीगंज क्षेत्र के कौलापुर-सेमराध मार्ग पर देखने को मिल रहा है जहां पर लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही से सडकों के किनारे घास-फूस उगे है और जो सड़क के किनारे सीमेन्ट की ईट लगाकर सुरक्षित किया गया था बहुत जगह देखा जा रहा है कि सीमेंट की ईट घास-फूस से पूरी तरह ढक गई हैं। जिससे सड़क की चौड़ाई बहुत ही कम हो गई है। बहुत जगह पर बहुत लोग सडकों पर ही अपनी पशुओं को बांधकर, गोबर इत्यादि रखकर सुचारू रूप से आवागमन में परेशानी करते है लेकिन लोक निर्माण विभाग के स्थानीय जिम्मेदार है कि जैसे उनसे कोई मतलब ही नही है। इस मार्ग पर जगदीशपुर गांव में बीते दो हफ्ते से बारिश का पानी सड़क पर ही जमा है जिससे आसपास रहने वालों को काफी परेशानी हो रही है। जबकि इस मार्ग पर कौलापुर से सेमराधनाथ तक के लोगों का आवागमन है। इस समय श्रावण माह के मेला की वजह से और भी लोग इस मार्ग से आ जा रहे है। इसी मार्ग से जनपद के अधिकारी भी सेमराधनाथ मेला का निरीक्षण करने आते जाते है लेकिन किसी को भी जगदीशपुर में सड़क पर हुए जलजमाव से कोई मतलब नही है। और सड़क पर ही पानी जमकर तालाब का रूप ले लिया है। जगदीशपुर के ग्राम प्रधान ने बताया कि यह भले ही हमारे ग्राम सभा का मामला है लेकिन इस पर लोक निर्माण विभाग को ध्यान देने की जरूरत है नही तो लगातार पानी के जमाव से सड़क पूरी तरह बर्बाद हो जायेगी। इसके साथ इस मार्ग से आने जाने वालों को जो परेशानी हो रही है वह अलग है। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से सड़क पर हुए जलजमाव को हटाने की मांग की है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel