जिले में भाजपा निकालेगी संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा

सागर में बनेगा संत शिरोमणि का 100 करोड़ की लागत से दिव्य मंदिर

जिले में भाजपा निकालेगी संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा

स्वतंत्र प्रभात, जिला ब्यूरो।  मध्य प्रदेश।

बालाघाट। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में कल प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण यात्रा को लेकर बैठक रखी गई। सर्व प्रथम संत शिरोमणी रविदास को नमन करते हुए बैठक की शुरुआत हुई। बाद बालाघाट जिले में यात्रा कहां-कहां जाएगी इस पर चर्चा की गई। जानकारी दी गई कि, संत रविदास जी का रथ जिस पर काशी से संत रविदास जी की चरण पादुका कलश रहेगा। जिलेवासियों को जिसका लाभ लेने का अवसर मिलेगा। 

Bjp Balaghat MP

बनी यात्रा समिति

मध्यप्रदेश के 5 जगहों से यात्रा निकल रही है। नीमच, मांडव, श्योपुर  सिंगरौली और बालाघाट शामिल हैं। जिले में भी भक्ति भाव से चंहुओर यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा को सफल बनाने के लिए सामाजिक जनों और भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देते यात्रा समिति बनाई गई। बैठक में मुख्य रूप से रविदास धर्म संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमरे, चर्मकार समाज जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र मोहबे, जिला उपाध्यक्ष रमेश मोहबे, भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष दिलीप चौरसिया, यात्रा संभाग  सह प्रभारी प्रवीण मेश्राम,  पूर्व सभापति जिला पंचायत अरुणा गजभिए, यात्रा  जिला संयोजक डां नरेंद्र भैरम आदि सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा पदाधिकारी  उपस्थित रहे।

जिले में भाजपा निकालेगी संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा

एक मुट्ठी मिट्टी, नदियों से जल: सत्यनारायण अग्रवाल

बैठक में संत रविदास यात्रा के संबंध में और अधिक जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने दी। हम सभी के लिए गौरव का क्षण है कि प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संत रविदास महाकुंभ सागर में सामाजिक समरसता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने सागर में संत शिरोमणि रविदास जी का 100 करोड़ की लागत से एकमात्र सबसे बड़ा मंदिर होगा। भव्य व दिव्य मंदिर और सांस्कृतिक केन्द्र बनाने की घोषणा की गई थी। मंदिर बनाने की दृष्टि से ’’संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा’’ का प्रदेश स्तरीय अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के अंतर्गत मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश के प्रत्येक गांव व बस्ती से ’’एक मुट्ठी मिट्टी व नदियों से जल’’ एकत्रित किया जायेगा।

सामाजिक समरसता के अनुकरणीय कार्य : प्रवीण मेश्राम

आगे यात्रा सह प्रभारी प्रवीण मेश्राम ने बताया कि, 12 अगस्त 2023 को संत रविदास जी के भव्य मंदिर का भूमि पूजन सागर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुभ हस्ते होगा। उल्लेखनीय रहे इसके पूर्व महू में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्म स्थली पर राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण। डॉ. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय विदिशा में तथागत बौद्ध विश्वविद्यालय।  डॉ. अम्बेडकर महाकुंभ, संत रविदास महाकुंंभ, कबीर महाकुंभ एवं महर्षि महाकुंभ जैसे आयोजन मध्यप्रदेश की सामाजिक समरसता के लिए किये गये अनुकरणीय कार्य है। जो भाजपा नीत केंद्र और राज्य सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति का घोतक है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel