बगहा : वीटीआर में दिखा भ्रमण करते बाघ के साथ तेंदुआ की रोमांचकारी घटना कैमरे में हुआ कैद
रोमांचकारी,अकल्पनीय व अविश्वसनीय अद्भुत नजारा का सैलानियों ने बनाया वीडियो हुआ वायरल
ब्यूरो नसीम खान 'क्या'
बगहा, स्वतंत्र प्रभात। बिहार का एक मात्र वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट ( वीटीआर ) जहां रोमांचकारी घटनाओं को कैमरे में कैद करने के लिए पर्यटक खिंचे चले आते हैं। हालांकि अमूमन अक्सर ऐसा नहीं हो पाता है ऐसी मुराद रखने वाले को कभी कभी निराशा हाथ लगती है । लेकिन कभी कभी अनचाहे वाक्या सामने आने से लोग अचंभित व बेवाक हो जाते हैं,ऐसा ही कुछ नज़ारा वाल्मीकिनगर के मुख्य पथ पर दिखा जिसे देख पर्यटक रोमांच से भर गए। बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य पथ पर एक विशाल तेंदुआ और बाघ गटरमस्ती करते लोगों को दिखा, जिसका वीडियो सामने आया है। वाल्मीकिनगर से बगहा आ रहे सैलानियों को सड़क पर एक तेंदुआ व बाघ दिखा जो जंगल के एक छोर से दूसरी छोर की ओर मस्ती में जा रहा था। वाहन सवार लोगों ने रुककर वीडियो बनाया। तेंदुआ व बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अक्सर लोग जंगल सफारी में बाघ और तेंदुआ को नहीं देख पाते। ऐसे में राह चलते अगर दिख जाए तो कल्पना कीजिए यात्रा कितना रोमांचकारी, अकल्पनीय और अविश्वसनीय हो जाएगा ।
Comment List