कुशीनगर : जटहां–मंगलपुर एनएच मार्ग सर्वे में बंजर की जमीनें अधिक कृषि भूमि कम 

यूपी–बिहार एन.एच.ए.आई टीम द्वारा की गई सर्वे का जनता कर रही स्वागत

कुशीनगर : जटहां–मंगलपुर एनएच मार्ग सर्वे में बंजर की जमीनें अधिक कृषि भूमि कम 

मानचित्र विभागीय नहीं निजी अवलोकन है

कुशीनगर(स्वतंत्र प्रभात)। जनपद के गंडक दोआब मध्य दो राज्यों की कनेक्टिविटी में बाधा बनी नदी मानवीय जीवन मूल्य को एक देश में रहते हुए दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया था।

लंबे अरसे से की जा रही गंडक सीमावर्ती गांवों के लाखों जनता की मांग पर कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे एवं बगहा विधायक राम सिंह द्वारा बहुप्रतीक्षित एतिहासिक सेतु पथ निर्माण कार्य को अमल में लेकर नितिन गडकरी के पास पहल अनुरोध पर उनके द्वारा जटहां से शास्त्रीनगर गंडक सेतु पथ निर्माण की स्वीकृत प्रदान कर दिया गया, साथ एनएच मंत्रालय के उच्चाधिकारियों और इंजीनियरों को अविलंब स्थलीय सर्वे रिपोर्ट देने का आदेश जारी कर दिया।
 
जानकारों की माने तो एनएचएआई टीम द्वारा यूपी–बिहार प्रदेश वासियों के हितों को सर्वोपरि ध्यान रखते हुए एनएच–727 बगहा–वाल्मिकीनगर रोड के मंगलपुर से लोकेशन लेकर दक्षिण मंझरिया दियारा रेता होते हुए करीब 8 किमी बिहार क्षेत्र के बाद यूपी के कुशीनगर जिले के गंडक बॉर्डर जटहां नेबुआ मार्ग के कटाई भरपुरवा में बेलवानिया के पास मार्ग निर्माण की मंगलपुर से नेबुआ रायगंज तक 20 किमी की खाका खींचकर कर एन एच मंत्रालय को सौंप दिया गया है। 
 
मंगलपुर से नेबुआ रायगंज एनएच 727 से 20 किमी सुगम कनेक्टिविटी
 
एनएच 727 मार्ग संरेखण में चम्पारण जिले के मंगलपुर से 8 किमी बिहार के बाद जो यूपी के 4 किमी बेलवनिया की खींची गई खाका में अधिकतम बंजर और आबादी की जमीन है, साथ ही गांव में डबल लेन चौड़ी सड़क में सिंगल लेन की 2 किमी पिच सड़क गंडक तट तक निर्मित है, तथा जटहां–नेबुआ मार्ग 10 किमी टू लेन सड़क निर्माण का टेंडर पास हो चुका हैं। जिस मार्ग का उच्चीकरण और चौड़ीकरण का कार्य शुरू होने वाला है। लिहाजा सरकार पर मुआवजा भार बहुत कम होने के साथ कम लागत में दो राज्य आपस में एनएच 727 से जुड़ जाएगा।
 
एनएच विभाग के टीम ने जिस मार्ग का खाका खींचा है वह बेहद जनपयोगी मार्ग होगा, इस लिए कि यूपी से बिहार के वाल्मिकीनगर, नेपाल, हरनाटांड़ बायपास चले जायेगे, बगहा से जिला बेतिया चले जायेगे यानी दोनों तरफ के यात्रियों को सुविधाजनक सुगम मार्ग हो जाएगा। यूपी बिहार कनेक्टिविटी हेतु सेतु पथ मार्ग परियोजना के सर्वे की जानकारी होने पर यूपी बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के उच्चाधिकारियों और इंजीनियरों की टीम द्वारा सर्वे रिपोर्ट को सराहा जा रहा है, और जनता में सराहना करते हुए सुनी जा रही है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता