आशीष अध्यक्ष और पुरूषोत्तम बने प्रेस क्लब पदमा के सचिव

आशीष अध्यक्ष और पुरूषोत्तम बने प्रेस क्लब पदमा के सचिव

आशीष अध्यक्ष और पुरूषोत्तम बने प्रेस क्लब पदमा के सचिव

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से प्रेस क्लब पदमा का चुनाव संपन्न

संवाददाता : पदमा

प्रेस क्लब हजारीबाग प्रखंड इकाई पदमा का चुनाव 26 जुलाई को एनएच 33 स्थित होटल सुबोध इन के सभागार में संपन्न हुआ। मौके पर पदमा बीडीओ मनीष कुमार और पदमा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह मौजूद रहे। प्रेस क्लब पदमा के आशीष कुमार यादव अध्यक्ष, अंशु अनमोल कुमार मेहता उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तम पांडेय  सचिव, सजल पाठक उपसचिव, निशांत सिंह कोषाध्यक्ष और अजीत शर्मा केन्द्रीय सदस्य निर्वाचित हुए। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में प्रकाश मेहता, परमानन्द राणा और शिशुपाल राणा निर्वाचित हुए। सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ। निर्वाचन पदाधिकारी राजू पासवान और गौतम मेहता की देख रेख में चुनाव कराया गया। वहीं चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में प्रेस क्लब हजारीबाग से अजय निराला और अमूल्यचंद्र पांडेय मौजूद रहे। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को सर्टीफिकेट दिया गया। चुनाव संचालन में सभी पत्रकारों का सहयोग रहा। इधर प्रेस क्लब पदमा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देते हुए प्रेस क्लब हजारीबाग के अध्यक्ष उमेश प्रताप एवम् सचिव मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से हुए चुनाव से संगठन मजबूत हो रहा है। जल्द ही पदमा  के पत्रकारों के हित के लिए आगे काम होगा। इसका लाभ जिले को मिलेगा। वही निर्वाचित अध्यक्ष आशीष कुमार ने पदमा के सभी साथी पत्रकारों का ह्रदय से आभार जताते हुए कहा कि मुझे अध्यक्ष बनाकर जिस प्रकार मुझ पर विश्वास व्यक्त किया गया है मैं उस विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगा। प्रेस क्लब हजारीबाग के सभी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने भी नई कमेटी को बधाई दी है। मौके पर  चोपारण प्रेस क्लब अध्यक्ष शंकर यादव, उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा के साथ कई लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सीतापुर पत्रकार हत्याकांड को लेकर सड़कों पर उतरा नेशनल मीडिया प्रेस क्लब सीतापुर पत्रकार हत्याकांड को लेकर सड़कों पर उतरा नेशनल मीडिया प्रेस क्लब
कानपुर। आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा कानपुर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति एवं यूपी के मुख्यमंत्री को संबोधित एक...

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel