कुशीनगर : आर०के० बॉक्सिंग कल्ब की बेटियों की बदौलत गोरखपुर मंडल बना प्रदेश चैंपियन

कुशीनगर : आर०के० बॉक्सिंग कल्ब की बेटियों की बदौलत गोरखपुर मंडल बना प्रदेश चैंपियन

हाटा की आंचल सिंह को मिला बेस्ट बॉक्सर का खिताब 6 गोल्ड,2सिल्वर ने बनाया चैंपियन 

कुशीनगर। आर०के० बॉक्सिंग कल्ब की बेटियां ओलंपिक संघ,अमर उजाला प्रेस एवं उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के समन्वय से आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप- 2023 आयोजन स्थल के०डी० सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ दिनांक-26 से 28 जुलाई 2023 तक आयोजित की गई। जिसमें में आर के बॉक्सिंग क्लब हाटा कुशीनगर की 4 मुक्केबाज, कुशीनगर पडरौना से एक एवं गोरखपुर से एक कुल 6 गोल्ड मेडल जीत कर गोरखपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए गोरखपुर मंडल बना प्रदेश चैंपियन। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए 18 मंडलों की महिला खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद भी दिया ।

गोरखपुर मंडल से प्रतिभाग कर मेडल जीतने वाली खिलाड़ियों की सूची व भार वर्ग 48 किलोग्राम भार वर्ग में आंचल सिंह पुत्री पुरुषोत्तम सिंह देवरिया देहात हाटा कुशीनगर गोल्ड मेडल व बेस्ट बॉक्सर, 50 किलो भार वर्ग तनु गोड पुत्री वीरेंद्र गोड गोपालपुर हाटा कुशीनगर प्रतिभाग , 2 किलोग्राम भार वर्ग वर्षा सिंह पुत्री रमेश सिंह हाटा कुशीनगर गोल्ड मेडल , 4 किलोग्राम भार वर्ग आईस प्रजापति पुत्री संतोष प्रजापति वार्ड नंबर 25 इंदिरा नगर हाटा कुशीनगर गोल्ड मेडल , 7 किलोग्राम भार वर्ग अपराजिता मणि पुत्री भुवनेश्वर मणि दीनदयाल उपाध्याय नगर पटनी हाटा कुशीनगर गोल्ड मेडल , 60 किलोग्राम भार वर्ग मे नेहा गुप्ता रविंद्र नगर स्टेडियम गोल्ड मेडल , 63 किलोग्राम भार वर्ग काजल सिंह पुत्री योगेंद्र सिंह हरपुर बरवा हाटा कुशीनगर सिल्वर मेडल,  66 किलोग्राम भार वर्ग दीक्षा राय गोरखपुर गोल्ड मेडल, 75 किलोग्राम भार वर्ग रितुल उपाध्याय गोरखपुर सिल्वर मेडल06 गोल्ड, 2 सिल्वर मेडल के साथ गोरखपुर मंडल बना प्रदेश चैंपियन एवं 3 गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रॉन्ज के साथ मेरठ मंडल बना उपविजेता। 

गोरखपुर मंडल टीम के कोच राजेश कुमार गुप्ता,हाटा-कुशीनगर टीम मैनेजर मनीष रंजन गोरखपुर इनके उपलब्धियों पर बधाई एवं प्रसन्नता व्यक्त किए हाटा विधायक मोहन वर्मा , जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद, ईओ हाटा अजय कुमार सिंह , बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एल बी यादव , जिला व्यायाम शिक्षक अनिल मिश्रा, बी एन मिश्रा,कुशीनगर बॉक्सिंग संघ के संरक्षक-डॉ वीके सिंह,अध्यक्ष डॉ अजय शुक्ला,सचिव- पंकज कुमार शर्मा, राधे यादव,डॉ राजेश नायक (अध्यक्ष- गोरखपुर मुक्केबाजी संघ), बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राम बचन सिंह , क्लब के उपाध्यक्ष-हाजी सद्दाब खान,कोषा-अध्यक्ष-विनोद जयसवाल, क्लब के सहायक प्रशिक्षक राहुल गुप्ता , धीरेंद्र सिंह बॉक्सिंग प्रशिक्षक खेलो इंडिया , क्लब के सीनियर खिलाड़ी पंकज गुप्ता , आदित्य चौहान समस्त जिला के पदाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel