जीवन जीने की कला भी सिखाती है डॉ. संदीप की पुस्तक

अच्छे इलाज के 51 नुस्खे

जीवन जीने की कला भी सिखाती है डॉ. संदीप की पुस्तक

 

लखनऊ। 

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से लेकर एम्स भोपाल जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में कैंसर सर्जरी जैसे कठिन चिकित्सा कौशल रखने वाले डाक्टर संदीप कुमार द्वारा भारत के हिन्दी प्रेमी नागरिकों के लिए प्रस्तुत की गई अच्छे इलाज के इक्यावन नुस्खे नामक पुस्तक न सिर्फ नीम-हकीमों के खतरनाक मकड़जाल से बचाने का प्रयास करती है l

बल्कि इसके साथ ही इसमें चिकित्सा पेशे से जुड़े लोगों को चिकित्सीय नैतिकता के सूत्र भी पिरोए गए हैं और आपातकालीन चिकित्सा से लेकर संचारी और गैरसंचारी रोगों के आक्रमण के समय मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए खुद संभलने और दूसरों को संभालने की युक्तियां भी मौजूद हैं 

स्टारडम बुक्स प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई है। इस पुस्तक की आनलाइन संस्करण अमेजन पर उपलब्ध होने की जानकारी देते हुए सह-लेखक अजय अग्रवाल ने बताया कि अपने अत्यंत व्यस्त समय में से कुछ समय निकाल कर डाक्टर संदीप कुमार ने इस पुस्तक को भारत करोड़ों सामान्य जनों के लिए उपयोगी बनाया है 

महानगर स्थित आस्था हास्पिटल परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में अच्छे इलाज के 51 नुस्खे पुस्तक का विमोचन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के पूर्व महानिदेशक डॉ.एपी महेश्वरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर आस्था हास्पिटल के निदेशक डॉ अभिषेक शुक्ला के अलावा केजीएमयू के पूर्व ट्रामा सेंटर प्रभारी डाक्टर विनोद जैन तथा अन्य चिकित्सक और परिजन मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel