नमो फुटबॉल टूर्नामेंट -2023 के आयोजन को लेकर हुई कटकमसांडी के 18 पंचायत के खेलप्रेमियों की हुई बैठक

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट -2023 के आयोजन को लेकर हुई कटकमसांडी के 18 पंचायत के खेलप्रेमियों की हुई बैठक
सदर विधायक ने कहा आप सबों के कंधे हैं इसके संचालन की जिम्मेदारी, नमो के नाम का यह प्रतियोगिता अब किसी पहचान का मोहताज नहीं
स्वतंत्र प्रभात : हजारीबाग : कृष्णा कुमार
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के युवाओं के लिए खेल की महत्ता को देखते हुए और ग्रामीण क्षेत्रों से खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के भव्य आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है। कटकमदाग प्रखंड के बैठक के बाद मंगलवार को विधायक कार्यालय सभागार में विधायक मनीष जायसवाल की उपस्थिति में कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के सभी 18 पंचायत के प्रमुख भाजपा नेतागण, कार्यकर्तागण, सभी टीमों के कप्तान, प्रबंधक, मुख्य खिलाड़ी व सभी सक्रिय खेल प्रेमियों की एक सामूहिक बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 8 सितंबर से कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का भव्य आगाज होगा। इसके लिए कटकमसांडी प्रखंड में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट संचालन समिति का भी जल्द गठन किया जाएगा। बैठक में मंच संचालन कटकमसांडी पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष जीवन कुमार मेहता ने और धन्यवाद ज्ञापन कटकमसांडी पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट किसी पहचान का मोहताज नहीं है। साल दर साल आप लोगों के सहयोग से इस टूर्नामेंट का रोमांच और स्तर भी बढ़ता जा रहा है। पिछले वर्ष सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी 04 प्रखंडों के अलावे जिले के 02 अन्य प्रखंड इचाक और डाड़ी में भी इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया था। लेकिन वर्तमान वर्ष हजारीबाग जिले के करीब 10 प्रखंडों में टूर्नामेंट का आयोजन करने की योजना है। जिसमें 600 से अधिक टीम के करीब 10,000 खिलाड़ी सम्मिलित होंगे। कटकमसांडी में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2023 के सफल आयोजन की जवाबदेही आप सभी के कंधों पर है। इस टूर्नामेंट का सफल संचालन कर टूर्नामेंट की ख्याति को और बढ़ाएं एवं अपनी भी लोकप्रियता को प्रदर्शित करें। मौके पर बैठक में विशेष रूप से कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोर कुमार राणा, सांसद प्रतिनिधि मुनेश ठाकुर, कटकमसांडी प्रमुख संगीता देवी, कटकमसांडी पूर्वी जिप सदस्य प्रतिनिधि मनीष ठाकुर, कटकमसांडी पश्चिमी जिप सदस्य प्रतिनिधि कारू राम, कटकमसांडी पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष जीवन प्रसाद मेहता, कटकमसांडी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव, कंडसार मुखिया प्रतिनिधि रामकुमार मेहता, कंचनपूर मुखिया प्रतिनिधि अशोक राणा, रेबर मुखिया प्रतिनिधि हलधर यादव, पंचायत समिति सदस्य अजय पासवान, परमोद यादव, प्रयाग पासवान, राजेंद्र मेहता, लुपुंग पंचायत के पूर्व मुखिया दिलीप रविदास, शाहपुर के पूर्व मुखिया प्रेम प्रसाद, कटकमसांडी पूर्वी भाजपा महामंत्री राकेश सिंह, सुमन रॉय, दीपक मेहता, मथुरा मेहता, अनिल शुक्ला सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List