एस एस बी के जवानों ने आदिवासी क्षात्राओं से बंधवाया रक्षाबंधन
सेवा समर्पण संस्थान के तत्वावधान में किया गया रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन

स्वतंत्र प्रभात
बलरामपुर सेवा समर्पण स्थान बलरामपुर द्वारा रक्षा बंधन के उपलक्ष में बलरामपुर जिले में स्थित भंवरी साल 50 वीं वाहिनी एस एस बी कैम्प पर भारतीय वीर नौजवानों को स्थानीय आदिवासी थारु जनजाति समाज की बहनों ने एस एस बी के जावानो को रक्षा सूत्र बांध कर देश की सेवा में नेपाल सीमा पर तैनात एस एस बी के जावानो के साथ रक्षाबंधन त्यौहार मनाया गया जिसमें एसएसबी के वीर नौजवान ए एस आई जीडी सपन मजुंदर, ने बताया कि रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट प्रेम व विश्वास का पर्व है
जिसे हम प्रति वर्ष सावन माह के पूर्णिमा को मनाया जाता कार्य क्रम में एचसी जीडी मधु सेट्टी,सीटी जीडी बलदेव महतो, सीटी जीडी राजू सिंह, सीटी जीडी अंकित कुमार, सीटी जीडी आनंद कुमार यादव, सीटी जीडी आनंद कुमार वर्मा, सीटी जीडी दिलीप कुमार, मौजूद रहे और सेवा समर्पण संस्थान के जिला मंत्री डॉटर मदनलाल थारु, जिला मीडिया प्रभारी आलोक कुमार चौधरी , जिला खेल कूद प्रभारी सदैव कुमार, जिला संगठन मंत्री रामचरण व राम भग्गन पूर्व ग्राम प्रधान, लड्डन पूर्व वीं डी सी, प्रवीण कुमार उ.प्र.पुलिस, डा. सुनील कुमार,
गुड़िया, सुगम व सभी बहनें उपस्थित रही साथ ही ए एस आई जीडी सपन मजूंदर द्वारा ग्रामीणों को जागरुक किया गया पढ़ने-लिखने के साथ-साथ देश की रक्षा भी करना जरुरी है साथ ही बताया कि अगर आपके अगल-बगल कोई भी गैर कानूनी गतिविधियां दिखाए देती हैं तो हमें निः संकोच सुचना करें ताकि हम उस पर कारवाई कर सकें
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List