मासूम ने स्वयं ही उठाया हाथों में फावड़ा, लिया साफ सफाई का जिम्मा

मासूम ने स्वयं ही उठाया हाथों में फावड़ा, लिया साफ सफाई का जिम्मा

स्वतंत्र प्रभात बीकेटी।
लखनऊ

राजू तिवारी

 स्थानीय विकासखंड की ग्राम पंचायत नगर चौगवा में नाली की साफ सफाई का जिम्मा गांव की ही एक मासूम ने अपने कंधों पर ले लिया है। और स्वयं ही फावड़ा लेकर नालियों की साफ सफाई में जुट गई है। अगर यहां के ग्रामीणों की बात की जाए 

मासूम ने स्वयं ही उठाया हाथों में फावड़ा, लिया साफ सफाई का जिम्मा

तो उनका कहना है लगभग एक वर्ष से उनकी नालियों की तरफ की साफ सफाई नहीं की गई है और अधिकारी भी इस मामले को अनसुना कर रहे हैं इसके बाद नालियों की साफ सफाई वह स्वयं ही कर रहे हैं।

 गांव के ही पुत्तनलाल ने बताया कई बार साफ सफाई को लेकर इसकी शिकायत भी की गई बावजूद इसके सफाई कर्मी इधर झांकने तक नहीं आती है और मजबूरन गांव के ही लोगों को अपनी नालियों की साफ सफाई करनी पड़ती है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel