चीन ने फिर की ताइवान के सुरक्षा जोन सेंध लगाने की कोशिश , 28 लड़ाकू विमानों ने हवाई क्षेत्र में भरी उड़ान

चीन ने फिर की ताइवान के सुरक्षा जोन सेंध लगाने की कोशिश , 28 लड़ाकू विमानों ने हवाई क्षेत्र में भरी उड़ान

स्वतंत्र प्रभात 

ताइवान के रक्षा क्षेत्र में उड़ते दिखे 28 चीनी लड़ाकू विमान 

चीन का ताइवान के प्रति आक्रामक रवैया दिन ब दिन उग्र रूप धारण करता जा रहा है। यही वजह है कि आए दिन  ताइवान के सुरक्षा जोन म्ं  में  घुसपैठ की कोशिश करता रहता है। ताइवान  काफी बार चीन के इस रवैये का विरोध जता चुका है ।ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया कि बुधवार को चीन ने एक बार फिर ताइवान में घुसपैठ की कोशिश की। ताइवानी रक्षा मंत्रालय के अनुसार  बुधवार सुबह अपने वायु रक्षा क्षेत्र में 28 चीनी वायु सेना के विमानों को देखा गया।

बता दें कि लोकतांत्रिक रूप से शासित ताइवान को चीन हमेशा से अपने क्षेत्र के रूप में देखता है। हाल के वर्षों में ताइवान ने द्वीप के पास चीनी सैन्य गतिविधियों में वृद्धि की शिकायत की है। बीजिंग बार-बार इस क्षेत्र पर अपनी संप्रभुता के दावों पर जोर देना चाहता है। बीजिंग की इन हरकत का ताइपे ने हमेशा विरोध कियाऔर इसे नियमित उत्पीड़न  बताता रहा है।

ताइवान रक्षा मंत्रालय के अनुसार, स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे चीनी लड़ाकू विमान द्वीप के दक्षिण-पश्चिम कोने में वायु रक्षा पहचान क्षेत्र और ADIZ में दिखाई दिए।मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ चीनी विमानों ने प्रशांत क्षेत्र में चीनी विमानवाहक पोत शेडोंग के साथ अभ्यास करने के लिए बाशी चैनल को पार किया।मंत्रालय ने आगे कहा कि ताइवान की सेनाओं ने स्थिति की निगरानी की, जिसमें अपने स्वयं के वायु सेना के विमानों को भेजना और वायु रक्षा प्रणालियों को सक्रिय करना शामिल है। 

लोकतांत्रिक रूप से शासित ताइवान को चीन हमेशा से अपने क्षेत्र के रूप में देखता है। हाल के वर्षों में ताइवान ने द्वीप के पास चीनी सैन्य गतिविधियों में वृद्धि की शिकायत की है। बीजिंग बार-बार इस क्षेत्र पर अपनी संप्रभुता के दावों पर जोर देना चाहता है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel