शिवगढ़ पुलिस ने 3 चोरियों का खुलासा कर 4 अभियुक्तों को भेजा जेल

शिवगढ़ पुलिस ने 3 चोरियों का खुलासा कर 4 अभियुक्तों को भेजा जेल

शिवगढ (रायबरेली) शिवगढ़ पुलिस ने तीन चोरियों का खुलासा करते हुए चोरी का सामान बरामद कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शनिवार को नहर कोठी सीवन के पास शिवगढ़ पुलिस ने रौनक सिंह ,बृजेश उर्फ वीरु हिलहा कोतवाली महराजगंज, अभिषेक निवासी भइयापुर मजरे हिलहा ,रचित सिंह निवासी जमुनीपुर मजरे हिलहा के पास से पुलिस ने शिवगढ़ थाना क्षेत्र में हुई।
 
एक चोरी व महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई दो चोरियों का खुलासा करते हुए अभियुक्तों के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल ,एक एसी, एक एलईडी टीवी,एक  स्टेप्लाइजर आदि सामान बरामद कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि तीन चोरियों का खुलासा किया गया है। जिसमें एक शिवगढ़ थाना क्षेत्र की व दो महराजगंज थाना क्षेत्र की चोरियो के समान के साथ चार युवकों को जेल भेजा गया है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel