समाजसेवी संतोष यादव ने दी, तीन लाख की आर्थिक सहायता

समाजसेवी संतोष यादव ने दी, तीन लाख की आर्थिक सहायता

सुल्तानपुर। डां घनश्याम तिवारी की निर्मम हत्या के बाद नेताओं और समाजसेवियों का रुख सखौली की तरफ हो गया है। शुक्रवार को समाजसेवी संतोष यादव अपने समर्थकों के साथ सखौली पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह की वारदात कतई बर्दाश्त के काबिल नही है।

उन्होंने मृत चिकित्सक की पत्नी और बेटे से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाया। उन्होंने डा. घनश्याम तिवारी के पुत्र के पढ़ाई लिखाई के लिए तीन लाख रुपए देने की घोषणा की। चिकित्सक के परिजनों से खाता नम्बर लेकर डायरेक्ट खाते में ही पैसा भेजने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उनके साथ सुशील सिंह यादव अज्जू, कामरेड कुलदीप यादव,  पूर्व जिला पंचायत सदस्य घनश्याम वर्मा, ध्रुव विश्वकर्मा, जिला पंचायत सदस्य किरन यादव, जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव, प्रधान अमर बहादुर यादव, बसपा नेता डॉ सरोज यादव, कालिका प्रसाद यादव और राजकुमार यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel