थ्री व्हीलर बाइक से टकरा कर सड़क पर पलट,चार घायल 

बाइक सवार बाबा-नाती गंभीर रूप से घायल,दो लोग गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर

थ्री व्हीलर बाइक से टकरा कर सड़क पर पलट,चार घायल 

लालगंज (रायबरेली)।
 
क्षेत्र के रायबरेली रोड पर बाल्हेमऊ गांव में शनिवार को एक थ्री व्हीलर बाइक से टकरा कर सड़क पर पलट गया। जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि थ्री
 
व्हीलर पलटने से उसमें बैठी दो सवारियों को गंभीर चोटे आ गई। उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जिनमें दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
 
डोमापुर मजरे लोदीपुर उतरावां गांव निवासी आकाश अपने बाबा भगवानदास को बाइक में बैठाकर इलाज कराने के बाद घर वापस लौट रहा था। तभी रायबरेली की तरफ से सवारियां लादकर आ रहे थ्री व्हीलर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
 
जिससे बाइक सवार भगवानदास और आलोक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि थ्री व्हीलर के पलटने से उसमें सवार त्रिपुला निवासी यज्ञसागर चकलवंशी मालिकमऊ निवासिनी नेहा वर्मा गंभीर रूप से चोटिल हो गई। घायलों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
 
जहां भगवानदास व यज्ञ सागर की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel