जगमगा उठा मां ज्वालामुखी, मां काली का मंदिर  

-आज से चैत्र नवरात्र प्रारंभ 

जगमगा उठा मां ज्वालामुखी, मां काली का मंदिर  

- मां ज्वालामुखी,काली मंदिर विलियस नंबर 1 में तैयारियां अंतिम चरण में 

धनपुरी। सिद्धपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर, मां काली मंदिर विलयस नंबर 1, मां खेर माता मंदिर, 30 मार्च रविवार को चैत नवरात्र प्रारंभ  को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र पर्व बड़े हर्षोल्लाह  के साथ मनाए जाने को लेकर समिति से जुड़े सभी कार्यकर्ता हुए सक्रिय। मां ज्वालामुखी मंदिर में समिति के सदस्यो के देखरेख में चैत्र नवरात्र का महापर्व मनाया जाएगा।
 
आठ दिन की नवरात्रि 
 शहर के सिद्ध पीठ माॅ ज्वालामुखी मंदिर प्रांगण में 9 दिनों जगह 8 दिनों तक चलने वाले  पर्व  नवरात्र का शुभारंभ 30 मार्च रविवार को वैदिक  मंत्र उच्चारण  के साथ शुभ मुहूर्त में 3100 सौ  कलश स्थापना जवारा बोने के साथ होगा।ज्ञात हो कि इस बार नवरात्रि पर्व 8 दिनों की  होगी और श्रद्धालु  मां की पूजा अर्चना कर सकेंगे।
 
समिति सदस्य सक्रिय 
चैत्र नवरात्रि एवं  रामनवमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर तदर्थ समिति के सदस्यों में महेंद्र सिंह पवार ने बताया कि चैत्र नवरात्रि को लेकर मां ज्वालामुखी मंदिर में पूर्व की भांति इस बार भी सेवा भाव के साथ पूरे तन मन धन से समर्पित होकर कार्य के देखरेख में भक्तजन लगे हैं जैसे मंदिर में रंग रोगन पूजा की सामग्री, 31सौ कलश की व्यवस्था, जवारा बोलने के लिए कलश काली मिट्टी, गेहूं अन्य सामग्री को जुटाने में लगे हुए हैं। श्रद्धालु जनों को बैठने की उत्तम व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था पानी व्यवस्था लाइट व्यवस्था मनोकामना घी दीप, की व्यवस्था अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।
 
तहसीलदार का मार्गदर्शन 
30 मार्च से तदर्थ समिति के सदस्यों के द्वारा सेवा भाव से मां के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए 8 दिनों तक सुबह से देर रात तक मां की सेवा में तन मन धन से लगे रहेंगे जिससे श्रद्धालु जनों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। तहसीलदार के निर्देशानुसार ही कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
 
नपा ध्यान दे: महेन्द्र 
साधना आराधना उपासना के इस पर्व पर श्रद्धालु जन सुबह से ही जल चढ़ाने नंगे पैर मंदिर पहुंचते हैं। महेंद्र सिंह ने नगर पालिका का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मंदिर पहुच मार्गों की साफ-सफाई किया जाए जिससे श्रद्धालु जनों को परेशानी ना हो। और श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण कर सकें ऐसी व्यवस्था नगर पालिका के द्वारा बनाई जाए।
 
मां काली मंदिर सनातन धार्मिक समिति के अध्यक्ष एसपी सिंह कि अध्यक्षता में नवरात्र पर्व  9 दिनों की जगह 8 दिनों का होगा  कार्यक्रम। काली मंदिर जवारा कलश, ज्योति कलश, तेल घी अन्य पूजा सामग्रियों की व्यवस्था के साथ मंदिर रंगरोहन साफ सफाई बैठने की व्यवस्था समिति के द्वारा बनाई जा रही है। काली मंदिर की व्यवस्था में लगातार इजाफा हो रहा है समिति से जुड़े सभी कार्यकर्ता बड़े ईमानदारी के साथ कर्य को अंजाम दे रहे हैं। 
 
काली मंदिर में विशेष भीड़ 
धनपुरी वार्ड नंबर 5 स्थित मां काली मंदिर आस्था का केंद्र बना मां काली मंदिर बिलियस नंo1पौराणिक महत्व समेटे नगर के मां काली मंदिर अति प्राचीन मां काली मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है। मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। वैसे तो पूरे वर्ष यहां श्रद्धालुओं का जमघट रहता है, लेकिन नवरात्र पर विशेष पूजा-अर्चना होती है और दूर-दराज से लोग मां के दर्शन कर मन्नत मांगने आते हैं। मान्यता है कि जो भक्त देवी माता का दर्शन पूरी आस्था व श्रद्धा से करते हैं, मां उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। नवरात्र में यहां पूरे नौ दिनों व मंदिर में पूरे वर्ष सुबह व शाम होने वाली विशेष आरती में सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल होते हैं। 
 
माकूल व्यवस्था
काली मंदिर समिति के सदस्य एस.पी.सिंह ने बताया कि समिति के द्वारा मंदिर परिषद में आने वाले भक्तों के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की मुश्किलों का सामना ना करना पड़े। समिति जुड़े सभी सदस्यों का सहयोग पूर्व की तरह इस बार भी मिल रहा है।
 
 
 
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel