सिलापथार के दो पूजा मंडपों ने जिले में प्रथम व तृतीय पुरस्कार जीता
असम धेमाजी जिले से संजय नाथ की खास रिपोर्ट- 22 ऑक्यूबर।
On

आज महाअष्टमी है, महाअष्टमी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बड़े धूमधाम से नवरात्रि के महाअष्टमी की देवी पुजा व एवं समारोह के साथ मनाई जा रही है। इसके बीच सीलापथार के दो पूजा मंडप में अधिक उल्लासपूर्ण वातावरण है। असम के एक निजी सेटेलाइट टीवी चैनल की प्रतियोगिता में, सिलापथार आदर्श युवा संघ को प्रकृति संरक्षण की थीम पर अपने शानदार मंडप के लिए प्रथम पुरस्कार और नवज्योति युवक संघ ने कलकत्ता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर के आकार में अपने ऊंचे मंडप के लिए तीसरा पुरस्कार जीता।
पुरस्कार प्राप्त दोनो पूजा समितियों ने बड़ी धूमधाम से नाचते हुए दिखाई दी। आदर्श पूजा समिति का इसबार पर्यावरण सुरक्षा के थीम को लोगों ने काफ़ी तारीफ करते हुए सुनाई दे रही है इसके बीच इस पुरस्कार ने सभी को अधिक जोश के साथ आनेवाले दिनों में कार्य करने में पेरणा मिलेगा कहा समिति के सलाहकार अभिजीत देव ने, वही नवज्योति युवा संघ के पूजा समिति के अध्यक्ष अनूप दत्त का कहना है कि पुरस्कार मिलना बड़ी बात नहीं है हम एकजुट होकर आनेवाले गोंडन जुबली बर्ष के पूजा को और धूमधाम से पालन कैसे करे इसके ऊपर ज्यादा महत्व दे रही हू। पुरस्कार वितरण के अवसर पर दर्पण के भाषा के जानेमाने लिखक डॉ उत्तम दास, सिलापाथर पुर्वांचल महाविद्यालय के सहयोगी अध्यापक बिजय देव मैजूद थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

17 Mar 2025 13:33:06
बस्ती। जिले में शहर में होली की तैयारियों के बीच, 'साथी हाथ बढ़ाना' ट्रस्ट ने एक नेक काम करके समाजसेवा...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

शिक्षा

Comment List