हादसो में घायल दो युवको ने दम तोड़ा
बबेरू के अरमार मोड़ बिसंडा के मरौली के पास हुआ हादसा, बहन की ससुराल से बाइक लेकर घर जा रहा था युवक

बाँदा। निमंत्रण में दोस्त के घर जा रहे युवक को वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। एक अन्य घटना में बहन की ससुराल से बाइक लेकर घर जा रहा युवक बाइक से गिर कर घायल हो गया। उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा बदौली गांव निवासी मोहन (32)पुत्र रामभरोसा शुक्रवार की रात अपने दोस्त के घर निमंत्रण में जा रहा था। तभी अरमार मोड़ के पास सामने से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी मे भर्ती कराया।
सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। डाक्टरो ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कानपुर जा रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई बाबूलाल ने बताया कि मोहन पटना में रह कर मजदूरी करता था। वह शुक्रवार की सुबह दशहरा का त्यौहार मनाने घर आया था।
रात को यह हादसा हो गया। दूसरी घटना में बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन निवासी बबलू (20)पुत्र राकेश एक सप्ताह पहले अपनी बहन पूजा की ससुराल बबेरू गया था। वहां से वापस बाइक से लौट रहा था। तभी मरौली गांव के पास सामने से आ रहे एक अन्य युवक को बबलू ने टक्कर मार दिया।
जिससे बाइक आनियंत्रित होकर गिर पड़ी। राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा

Comment List