अमृत योजना अंतर्गत पेयजल आपूर्ति योजना की बैठक हुई संपन्न

अमृत योजना अंतर्गत पेयजल आपूर्ति योजना की बैठक हुई संपन्न

अमृत योजना अंतर्गत पेयजल आपूर्ति योजना की बैठक हुई संपन्न

स्वतंत्र प्रभात : हजारीबाग : कृष्णा कुमार 

हजारीबाग नगर निगम के प्रशासक सह नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल की अध्यक्षता में जुडको, एलएंडटी के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सहायक नगर आयुक्त बिपिन कुमार, अनिल कुमार पांडे, कार्यपालक अभियंता रमेश सिंह, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट अरुण बाउरी, प्रधान सहायक निरंजन सिंह, जुडको के प्रोजेक्ट मैनेजर विनय कुमार, जुडको के ऐ पी एम प्रणव पाण्डे , पी एम सी से स्वपन  सेन तथा एल एंड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर दिनाकरण  उपस्थित थे।

इस योजना के अंतर्गत 1 एम एल डी डब्ल्यू टी पी झील एवं 8 एम एल डी डब्लू टी पी छढवा डैम से दो माह के अंदर जलापूर्ति प्रारम्भ हो जाएगी। डब्ल्यू टी पी झील से 1039 घरों तक जलापूर्ति की जानी है इसमें 1039 घरों में कनेक्शन किया जा चुका है तथा वहां मीटरिंग भी की जा चुकी है एवं ट्रायल रन अक्टूबर से किया जा रहा है। डब्ल्यू टी पी छढवा डैम से 8173 घरों को कनेक्शन किया जाना है जिसमे से 3500 घरों में कनेक्शन किया जा चुका है

शेष बचे कनेक्शन को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश नगर आयुक्त द्वारा एल एंड टी को दिया गया । इसके अतिरिक्त 52 एम एल डी डब्ल्यू टी पी रोला जलापूर्ति करने हेतु कोनार डैम में इन्टेक वेल का निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है इससे  लगभग 46788 घरो में जलापूर्ति की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel