नकाब लगाकर आतिशबाजी की दुकान से हजारों का सामान चोरी

नकाब लगाकर आतिशबाजी की दुकान से हजारों का सामान चोरी

शमशाबाद/ फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के अंतर्गत जानकारी के अनुसार अब्दुल मजीद खा निवासी कासगंज जिला कासगंज ने बताया कस्बा फैजबाग चौराहे से कुइयां संत जाने वाले मार्ग पर फैंसी आतिशबाजी की दुकान है उसने यह भी बताया फैंसी आतिश बाजी स्वयं बनाता है । बीते दिवस की रात्रि अज्ञात  चोरों द्वारा  पिछवाड़े की दीवार मे नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम  दिया गया । घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब सुबह  विक्रेता दुकान पर पहुंचा जब दुकान का  ताला खोला तो  अंदर  का नजारा देखकर हैरान रह गया क्योंकि  दीवार में नकब लगा हुआ था सामान बिखरा हुआ था।
 
और कीमती सामान गायब था घबराए आतिसबाज ने  सूचना  पुत्र को दी विक्रेता  ने  बताया  फैजबाग  में  दुकान है  तथा आतिशबाजी का निर्माण कर  विक्रय भी  करता है  दिवाली के त्योहार पर  फैंसी अनार लाइटे  आदि बना रहा था  विक्रेता के अनुसार दुकान  बस्ती से दूर  है । शाम को सुरक्षा के लिहाज से  बस्ती में  सोता है इसी का  फायदा उठाते  हुए अज्ञात चोरों ने दुकान की दीवार में  न कब लगा कर चोरी की घटना को अंजाम  दिया। विक्रेता के अनुसार पांच बोरी अनार तथा लाइटे  आदि  चोरी कर ली गई लगभग ₹12000 का नुकसान हुआ विक्रेता ने यह भी  बताया पुलिस को सूचना नहीं दी  हां इतना जरूर  इससे पूर्व भी अज्ञात  चोरों द्वारा दुकान   में नकब लगाकर  चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

केंद्रीय मंत्री के कब्जे से खाली करायी जाएगी 15 एकड़ जमीन, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी। केंद्रीय मंत्री के कब्जे से खाली करायी जाएगी 15 एकड़ जमीन, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी।
कर्नाटक में राजस्व विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी और अन्य के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की...

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel