फूलपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

फूलपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज।
 
    
 पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  फूलपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 17.11.2023 को समय 10.30 बजे सरैया मोड़, थाना फूलपुर, जनपद प्रयागराज से थाना बहरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 238/2022 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट के  वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
 
गिरफ्तार अभियुक्त 
मदन प्रजापति पुत्र अमृतलाल निवासी सराय हरिनारायण थाना मान्धाता, प्रतापगढ उम्र करीब 30 वर्ष बताया जाता है।
 
   रमेश कुमार सिंह, पूर्व थानाध्यक्ष बहरिया, जनपद प्रयागराज द्वारा दिनांक 23.10.2022 को गैंग लीडर 1.विजय सरोज उर्फ गुड्डू उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र पारसनाथ निवासी खजुरहा थाना मऊआईमा, जनपद प्रयागराज, व उसके अन्य साथियों 2.संजय यादव उम्र करीब 29 वर्ष पुत्र पारसनाथ यादव निवासी सराय खानदेव, थाना मऊआईमा, जनपद प्रयागराज, 3.नवीन उर्फ बब्लू उम्र करीब 56 वर्ष पुत्र बजरंगी निवासी करकटेपुर थाना बहरिया, जनपद प्रयागराज, 4.देवमुनी यादव उम्र करीब 38 वर्ष पुत्र राम अवध निवासी करकटेपुर, थाना बहरिया, जनपद प्रयागराज, 5.रमाकान्त सरोज उम्र करीब 33 वर्ष पुत्र महारानीदीन सरोज निवासी सराय मेंहदीराय थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़, 6.शिव कुमार यादव उर्फ जलील उम्र करीब 29 वर्ष पुत्र श्यामलाल यादव निवासी हरखपुर थाना मऊआईमा, जनपद प्रयागराज,
 
7.शंकर लाल सरोज उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र भुलई निवासी ढेहका थाना सराय रैजोत थाना मऊआईमा, जनपद प्रयागराज, 8.कृष्ण कुमार उम्र करीब 31 वर्ष पुत्र राधेश्याम पटेल निवासी सेमरा वीरभानपुर, थाना मऊआईमा, जनपद प्रयागराज, 9.सचिन सरोज उम्र करीब 23 वर्ष पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी धुरीपुर थाना मऊआईमा, जनपद प्रयागराज तथा 10.मदन प्रजापति पुत्र अमृतलाल निवासी हरिनारायण थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ व 11.रवि कुमार पुत्र वीरेन्द्र कुमार निवासी मकईपुर, थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ के विरुद्ध मु0अ0सं0 238/2022 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाजविरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम, 1986 का अभियोग थाना बहरिया पर पंजीकृत कराया गया था ।
 
जिसमें अभियुक्त मदन प्रजापति उपरोक्त काफी समय से वांछित चल रहा था । जिसे आज दिनांक 17.11.2023 को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा सरैया मोड़, थाना फूलपुर, जनपद प्रयागराज से समय करीब 10.30 बजे प्रातः पर गिरफ्तार किया गया ।
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel