कुशीनगर : अंग्रेज तो गए टापू में गुजारा करने वाले लोगों की नही टूटी गुलामी की जंजीर ..!
कब होगा जटह-बगहा पूल निर्माण...?
अंग्रेजो की बनाई गयी छितौनी बगहा गंडक पर रेल पूल पाया दे रही है आंदोलन की गवाही
भारत देश तेरी यही कहानी
उस समय नरैनापूर घाट बगहा से ही यूपी के जटहां गंडक नदी मार्ग से नाव और टमटम की साधन से लोग यूपी के कुशीनगर और बगहा बिहार की यात्रा करते थे। आज एक पूल सड़क के अभाव में नदी के दबाव में रास्ता बंद हो गया है, इसी मार्ग पर जटहां-बगहा पूल निर्माण की मांग को लेकर दो दशक से जटहां-बगहा के किसान युवा व्यापारियों और बुजुर्गों के द्वारा उठाई जा रही है। पर ऐसे ऐतिहासिक महत्वपूर्ण यूपी बिहार को जोड़ने वाली मार्ग पर जनप्रतिनिधियों की नजर नही दौड़ रही हैं,ये विडंबना नही तो और क्या कहा जायेगा, एक देश दो नागरिक व्यवस्था की प्रथा कब तक खत्म होगी। जब कि इस पूल के बनने के बाद क्षेत्र सहित पडरौना का बहुमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा, किसान बेरोजगार नौजवान व्यापारी में खुशी का चहुंओर कोई ठिकाना नही रहेगा।
Comment List