एक और बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना नकदी सहित दो लाख का जेवर चोरी

एक और बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना नकदी सहित दो लाख का जेवर चोरी

स्वतंत्र प्रभात
शाहाबाद हरदोई।
 
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है हालांकि कोतवाली पुलिस ने कई चोरियों का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया और उन्हें जेल भेजा। एक चोर को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली भी मारी। लेकिन चोरी कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महुआ टोला निवासी शहनाज पत्नी आसिफ के अनुसार उसका पति विदेश में नौकरी करता है जिसके चलते वह कुछ दिन पहले  बेटी को लेकर वह अपने मायके हर्रई चली गई।
 
इसी बीच 14 नवंबर की रात्रि में चोरों ने घर के ऊपर पड़ा लोहे का जाल काट दिया और नीचे उतर गए। उसके बाद चोरों ने अंदर के दरवाजे तोड़े और फिर लाकर को तोड़कर सोने का एक सेट, सोने का एक हार, चांदी की दो जोड़ी पायल, सोने का एक टीका तथा ₹20,000 की नगदी चोरी कर ली। बकौल शहनाज 15 नवंबर को सुबह जब वह अपने मायके से वापस घर आई तो मेन गेट का ताला खोलकर जब अंदर घुसी तो सब कुछ देखकर दंग रह गई। घर के अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ था और लाकर तथा अलमारी भी टूटी हुई थी।
 
जिससे सारा सामान गायब था। शहनाज ने तत्काल सरदारगंज पुलिस चौकी के इंचार्ज संतोष कैथल को सूचना दी। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। परंतु शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। मंगलवार को पीड़िता पुनः कोतवाली पहुंची और प्रार्थना पत्र देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel