कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समाज सेवी विजय शंकर मिश्र उर्फ धाकड़ गुरु का निधन

कांग्रेसियों व ग्रामीणों में शोक की लहर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समाज सेवी विजय शंकर मिश्र उर्फ धाकड़ गुरु का निधन

रिपोर्ट _ संदीप मिश्र

स्वतंत्र प्रभात,चिल्ह, मीरजापुर 


चील्ह, मीरजापुर। रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाज सेवी विजय शंकर मिश्र उर्फ धाकड़ गुरु का हरसिँह पूर गंगा घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गए। धाकड़ गुरु कांग्रेस के सीनियर व्यक्ति विजय शंकर मिश्रा उर्फ धाकड़ गुरू  के नाम से मशहूर थे। वे जनपद के  कोन विकासखंड के  श्रीपट्टी गांव के रहने वाले थे। शनिवार को सायं काल उनका देहावसान हो गया।

उनके निधन का दुखद समाचार को सुनकर  के समस्त  कांग्रेसियों ने शोक संवेदना व्यक्त की। जिसमें कांग्रेस के पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शुक्ला उर्फ चुनमुन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विजय सिंह ,सेवादल के पूर्व जिला अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, राम पूजन सिंह , वरिष्ठ पत्रकार अमरेश दुबे ,कांग्रेस के प्रवक्ता एवं महामंत्री मिनहाज अहमद , कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष कांग्रेस के जिला सचिव राजेंद्र विश्वकर्मा  ,भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सचिव डॉक्टर अमित सिंह, ग्राम प्रधान शंभू नाथ यादव, मनीष दूबे, विनोद दूबे, अजय मिश्रा, और उपस्थित जन समुदाय के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम में शोक संवेदना में उपस्थित होकर के उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना कर ईश्वर उनको मोक्ष दें , उनकी आत्मा को शांति दे। उक्त शोक संवेदना स्वर्गीय धाकड़ मिश्रा की उम्र लगभग 82 वर्ष   था लेकिन कांग्रेस के समर्पित सिपाही में से एक अच्छे इंसान के अलावा अच्छे नेता व व्यक्तित्व के धनी थे। कांग्रेस का झंडा सदैव बुलंद रखते थे ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel