बलरामपुर चीनी मिल की कुम्भी इकाई में गन्ना काटने की मशीन आने से किसानों को मिलेगी राहत।

बलरामपुर चीनी मिल की कुम्भी इकाई में गन्ना काटने की मशीन आने से किसानों को मिलेगी राहत।

गोला गोकर्णनाथ-खीरी। कुम्भी चीनी मिल परिक्षेत्र   के ग्रामों मे गन्ना कटाई हेतु लाई गई गन्ना कटाई मशीन से ग्राम तेजापुर, सुहेला तथा सिकंदराबाद में गन्ना काटने वाली मशीन का परीक्षण किया गया। जिसको देखने के लिए भारी संख्या में किसान पहुंचे। इस मशीन के सफल परीक्षण से किसान संतुष्ट दिखे तथा अपना गन्ना कटाई हेतु मिल प्रबंधन से अपनी बात रखी गन्ना प्रबंधक जगपाल सिंह ने बताया कि इस कटाई मशीन के प्रयोग से आने वाले समय में मजदूरो पर निर्भरता कम होगी,काफ़ी संख्या में किसानों को मजदूर न मिल पाने के कारण किसनों की परचियां खारिज हो जाती थी।
 
मजदूरी अधिक देने के बावजूद समय से गन्ना पहुंच नहीं पता था। जो थोड़ा बहुत छिल भी पता था वह पड़ा पड़ा सूखता रहता था। यह सारी समस्याएं जल्द ही दूर होगी समय की बचत होगी तथा गन्ने की कटाई तेजी से जमीन की सतह से होने के कारण पेड़ी गन्ने के उत्पादन में वृद्धि होगी जिससे किसानों को अच्छा फायदा होगा। खास बात ये रहेगी कि इस हार्वेस्टर मशीन से गन्ना कटाने से लेकर मिल पहुँचने तक पचास रूपये कुंतल का खर्चा आएगा जबकि मजदूर से गन्ना छिलाना भराना मिल पहुँचाना आज काफ़ी महंगा पड़ रहा है जिससे किसनों को राहत मिलेगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel