गोरखपुर में फ़िल्म कृष्णा की शूटिंग में व्यस्त हैं विमल पाण्डेय निर्देशक पराग पाटिल के  साथ 

गोरखपुर में फ़िल्म कृष्णा की शूटिंग में व्यस्त हैं विमल पाण्डेय निर्देशक पराग पाटिल के  साथ 

 
 
                        भोजपुरी फिल्मों में आजकल युवा अभिनेताओं के साथ लगातार फिल्में बन रही हैं । युवा अभिनेताओं के द्वारा दिये जा रहे लगातार हिट फिल्मों के कारण फ़िल्म इंडस्ट्री में आजकल अच्छी फिल्में बननी शुरू हो गई हैं । इसी क्रम में युवा फ़िल्म अभिनेता विमल पाण्डेय आजकल बाबा गोरखनाथ की नगरी गोरखपुर में फ़िल्म कृष्णा की शूटिंग में व्यस्त हैं । इस फ़िल्म के निर्माता पराग पाटिल एवम आर आर प्रिंस हैं ।
 
एक बहुत ही बड़े स्तर पर बन रही फिल्म कृष्णा में विमल पाण्डेय के साथ अभिनेत्री प्रीति सिंह इस फ़िल्म में मुख्य अभिनेत्री का किरदार अदा कर रही हैं । हीरा बाबू एमबीबीएस जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके विमल पाण्डेय अपने होम टाउन गोरखपुर में ही फ़िल्म की शूटिंग करने की बाबत खुशी जाहिर करते हुए बताते हैं की आज हम अपने ही शहर में फ़िल्म की शूटिंग करके काफी गौरवांवित महसूस कर रहा हूँ । यह मौका सबको बहुत कम ही नसीब होता है कि आपको आपके लोग आपके शहर में अभिनय करते देखेंगे ।
 
अपने शहर में शूटिंग करना बेहद चुनौती भरा कार्य होता है । टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री के बैनर तले बनाई जा रही फ़िल्म कृष्णा का निर्देशन आनंद सिंह कर रहे हैं । और सिनेमाटोग्राफी जाने माने सिनेमेटोग्राफर आर आर प्रिंस कर रहे हैं । विमल सिंह इसके पहले कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं , कई फिल्में अभी शूटिंग खत्म करके पोस्ट प्रोडक्शन में भी लगी हुई हैं और अब इस बड़े स्तर पर बनाई जा रही फिल्म कृष्णा में भी एक शानदार मिसाल के तौर पर इनके अभिनय को याद किया जाएगा ।
 
फ़िल्म कृष्णा की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन नगरी गोरखपुर और आसपास के खूबसूरत इलाकों में की जा रही है। फ़िल्म के लेखक हैं प्राणनाथ, डीओपी सूरज यादव हैं। संगीतकार साजन मिश्रा, डांस मास्टर कानू मुखर्जी हैं। फ़िल्म के मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं । फ़िल्म कृष्णा में विमल पांडेय, प्रीति सिंह, संजय पांडेय, अवधेश मिश्रा, विनोद मिश्रा, बीना पांडेय, संजीव मिश्रा, निशा तिवारी जैसे साथी कलाकार भी अभिनय कर रहे हैं ।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel