एडीजी जोन आलोक सिंह के कुशल नेतृत्व में उ.प्र. में कानपुर जोन प्रथम 

जनसुनवाई समाधान में कानपुर जोन    ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  वर्ष 2023 में हुई मासिक समीक्षा में    में 11 बार कानपुर जोन प्रथम प्रथम स्थान हासिल करने वाले जनपदों     के अधिकारी सम्मानित होंगे 

एडीजी जोन आलोक सिंह के कुशल नेतृत्व में उ.प्र. में कानपुर जोन प्रथम 

कानपुर।
 
माह नवम्बर व दिसम्बर वर्ष 2023 की प्रदेश स्तरीय जनसुनवाई समाधान मासिक मूल्यांकन में कानपुर जोन आया प्रथम उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण, त्वरित, प्रभावी एवं पारदर्शी निस्तारण हेतु संचालित जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आई०जी०आर०एस०) सम्बन्धी शिकायतों के समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण/त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जनता के द्वारा विभिन्न माध्यमों से दिये गये जनशिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की मासिक समीक्षा प्रत्येक माह शासन स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की जाती है।
 
आवेदको द्वारा पोर्टल पर प्रस्तुत प्रार्थना पत्र प्राप्त होने से लेकर जांच के विभिन्न पहलुओं तथा आवेदक के विधिक दृष्टिकोण से संतुष्ट होने तक विभिन्न मानकों / बिन्दुओं पर शासन द्वारा मूल्यांकन कर प्रदेश स्तर पर थाने से लेकर अपर पुलिस महानिदेशक तक की रैंकिंग निर्धारित की जाती है। माह दिसम्बर - 2023 में भी जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आई०जी०आर०एस०) के अर्न्तगत प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण का गहन मूल्यांकन प्रदेश स्तर पर किया गया । उक्त मूल्यांकन में श्री आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर को पूर्व माह की भांति माह दिसम्बर, 2023 में भी जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आई०जी०आर०एस०) के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निष्पादन में प्रदेश स्तर पर पर प्रथम रैंक प्राप्त हुयी है। वर्ष 2023 में कुल 11 बार किये गये प्रदेश स्तरीय मूल्यांकन में कुल 06 बार क्रमशः माह जनवरी, जून, जुलाई, अगस्त, नवम्बर व दिसम्बर में श्री आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ |
 
                    माह दिसम्बर – 2023 की प्रदेश स्तरीय मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर ही कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर व पुलिस उपमहानिरीक्षक, झॉसी परिक्षेत्र, झॉसी तथा पुलिस अधीक्षक, जालौन को भी प्रदेश स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त हुयी है, जो जनसुनवाई के प्रति शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस के द्वारा बेहतर कार्य प्रणाली को प्रदर्शित करता है। कानपुर जोन के अन्य जनपद प्रभारियों के द्वारा भी 95% से अधिक मूल्यांकन प्राप्तांक प्राप्त किया गया है,
 
जिन्हें कार्यप्रणाली में तत्काल गुणात्मक सुधार लाकर जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आई०जी०आर०एस० ) पर प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशानुरूप समयान्तर्गत गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करते हुये शत् प्रतिशत मूल्यांकन प्राप्तांक प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रथम रैंक पाने वाले समस्त सम्बन्धितअधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित / प्रोत्साहित करने की घोषणा की गयी है ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel