जाम के झाम में फंसा उन्नाव

जिम्मेदार नगर पालिका के आगे दिखे बेबस

जाम के झाम में फंसा उन्नाव

निर्माणाधीन नाले के कारण लगा रहता जाम

उन्नाव। शहर को जाम से निजात दिलाने में पीडब्ल्यूडी की सुस्ती रोड़ा बनी है। शहर के सबसे व्यस्त इलाके बड़ा चौराहा और सदर बाजार में निर्माणाधीन नाला तीन महीने में महज छह सौ मीटर ही बन पाया है। निर्माण सामग्री और मशीनें जाम की वजह बनी हैं। साथ ही बेतरतीब खड़ी गाड़ियों और नाले के इस पार सड़क पर दुकानों का लगना जाम का मुख्य कारण बना हुआ है।

सोमवार रात और मंगलवार को दिन में मुख्य मार्ग पर कई बार जाम लगा। जाम की हालत ये है कि अब तो ऐसा लगता है कि शहर वासियों को जाम की आदत सी पड़ गई हो। शहर के सदर बाजार, बड़ा चौराहा सब्जीमंडी में जल भराव की समस्या भी काफी अधीन थी जिसको खत्म करने के लिए प्रशासन ने रोडवेज बस स्टेशन से गांधी नगर तिराहा तक डेढ़ करोड़ की लागत से नाला निर्माण की स्वीकृत दी थी।

पीडब्ल्यूडी ने 10 दिसंबर 2023 को काम शुरू कराया था और तीन महीने में छह सौ मीटर ही नाला बन पाया है। मुख्य मार्ग किनारे खोदा नाला और निर्माण सामग्री और निर्माण में प्रयोग होने वाली मशीनो की वजह से मुख्य मार्ग संकरा हो गया है। सोमवार रात को नौ से 11 बजे तक गंदा नाला से एबी नगर कॉलेज रोड मोड़ तक यातायात रेंगता रहा।
मंगलवार को भी सुबह 10 से 12, दोपहर दो से तीन और शाम को छह से आठ बजे तक यातायात रेंगता रहा। पीडब्ल्यूडी के जेई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि नाला जहां बन रहा है वह स्थान शहर के बीच का है यहां रात-दिन यातायात अधिक रहता है। इससे काम तेजी से नहीं चल पा रहा है।
यातायात प्रभारी सुनील सिंह ने बताया निर्माण सामग्री फैली होने से यातायात संचालन में दिक्कत हो रही है। अतिरिक्त सिपाही और होमगार्ड जवानों को लगाकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली जा रही है। बताया कि जबतक नाला नहीं बन जाता समस्या पूरी तरह हल नहीं होगी। ऐसे में शहर से जाम को खत्म कर पाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel