गोकशी के लिए ले जा रहे गोवंश बजरंगियों ने किया बरामद, हंगामा

300 से अधिक गोवंश हुए बरामद, गौशाला में रखे गये 

गोकशी के लिए ले जा रहे गोवंश बजरंगियों ने किया बरामद, हंगामा

गंगा के कछार से होती थी गो तस्करी कंटेनर से लड़कर जाते थे दूसरे प्रदेश 

कौशाम्बी। जिले के गंगा तराई क्षेत्र से तस्करी कर ले जा रहे चार 300 से अधिक गोवंश को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बरामद किया। इतनी बड़ी संख्या में गोवंश मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटना शुरु कर दिया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप था कि जिले से गोकशी के लिए कंटेनरों में लदा जाता रहा है। 
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लगभग 3 तीन बजे  विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने को गौवंश को तस्करी के लिए ले जाने की सूचना पर पहुंचकर 300 से अधिक गोवंश बरामद की और इसके बाद को तस्करी का आरोप लगाते हुए हंगामा काटने लगे।
 
मौके पर पहुंची कड़ाधाम थाना पुलिस ने 230 गोवंशों को बरामद कर गिरधरपुर गाड़ी स्थित बृहद गौशाला के सुपुर्द कर दिया। इस मौके पर पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि गैर प्रांत तथा कई जिलों से गायों को गंगा के तराई पर लाकर इन्हें गोकशी के लिए कन्टेनरों से लादकर दूसरे प्रदेशों में भेजा जाता है। यही नहीं उनका यह भी आरोप था कि जिले के कई बड़े वह तस्कर भी इस पूरे खेल में शामिल हो सकते हैं।
 
मामले में विश्व हिन्दू परिषद के लोगों ने कठोर कार्रवाई करते हुए जांच कराए जाने की मांग  कि है। इस मौके पर प्रमुख रूप से राजवीर मौर्य, अवधेश नारायण शुक्ला यशवंत यदुवंश वेद प्रकाश सत्यार्थी कामता यादव तारीफ यादव शिवम पाण्डेय दीपक मौर्य संदीप दिवाकर सहित सैकड़ो की संख्या में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता मौजूदरहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel