मायके से विदाई कराकर ससुराल लाने पर नाराज पत्नी ने लगाया फांसी
पत्नी चाहती थी कि वह होली के बाद ससुराल आए लेकिन पति द्वारा विदाई कराकर ससुराल ले आने से थी नाराज

रिपोर्ट _ मनीष रावत
स्वतंत्र प्रभात, मीरजापुर
विंध्याचल। थाना क्षेत्र के कंतित मल्लाही टोला में सन देवी नामक 20 वर्षीया महिला ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मायके से आज ही लौटी बहु के खाना बनाने की बात परिजन ससोच रहे थे । विवाहिता ने साड़ी का फंदा बनाकर जान दे दी। शव पर खिड़की से नजर पढ़ते ही कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही में जुटीं हैं।
बताया गया कि सन देवी अपने पति रविंद्र के साथ रविवार को मायके गई थी। सोमवार को सुबह वह अपने पति के साथ वापस ससुराल लौट आयी। पत्नी को घर पर छोड़कर पति बाहर चला गया। घर पर मौजूद परिजन भी बहु बेटे के आने से अपने काम धाम में लगे रहे। ऊपर कमरे में गई बहू की काफी देर तक नीचे तक नीचे न उतरने पर परिजनों ने सोचा कि वह खाना बना रही होगी । लेकिन मायके से आने के बाद विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। खिड़की के रास्ते कमरे में नजर पड़ा तो कोहराम मच गया।
इसकी जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही में जुटी है । थाना प्रभारी दयाशंकर ओझा ने बताया कि सन देवी का विवाह 4 दिसंबर को रविंद्र के साथ हुआ था । कल वह अपने मायके गई थी । वह होली के बाद ससुराल आने की बात कर रही थी। लेकिन पति ने त्यौहार का हवाला देते हुए उसे अपने घर ले आया । इसी बात से नाराज महिला ने फांसी लगा लिया। शव कब्जे में ललेकर कानूनी कार्यवाही की जा रही हैं।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List