सोहरामऊ पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
नवाबगंज (उन्नाव)।
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी हसनगंज के पर्यवेक्षण मे अपराध व अपराधियों पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 03.04.2024 वारंटी मुसम्मी अशोक पुत्र स्वर्गीय नंदलाल निवासी ग्राम सरौती पोस्ट सोहरामऊ, जनपद उन्नाव को संबंधित वाद संख्या धारा- 313/23अ०सं०- 235/20 धारा- 138B EC ACT, थाना APT न्यायालय श्रीमान विशेष न्यायाधीश ई०सी० एक्ट कक्ष सं०- 4 को समय करीब करीब 7 :30 बजे ग्राम सरौती से नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेकर मा०मानवाधिकार व उच्च न्यायालय विधिक आदेशों का पालन करते हुए थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। व०उ०नि० कृष्ण कुमार हे० का० हृदयनारायण, हे० का० अंकुश पवार की संंयुक्त टीम ने ०1 नफर वारंटी अभियुक्त गण गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।
Comment List