नि:शुल्क बीज का वितरण आज सोमवार से
उड़द,बाजरा,कोदव के बीज की बांटी जायेंगी नि:शुल्क किटें
On

ई-पास मशीन न चलने से शनिवार से नहीं हो शुरू हो सका बीज का वितरण
शिवगढ़,रायबरेली। किसानों को दलहनी फसल तथा मोटे अनाज के उत्पादन के प्रति प्रेरित करने के लिए कृषि विभाग द्वारा राजकीय बीज भण्डार शिवगढ़ में उड़द, बाजारा, कोदव के बीज की नि:शुल्क किटें भेजी गई हैं। जिनका वितरण आज सोमवार से राजकीय बीज भण्डार शिवगढ़ में किया जाएगा, नि:शुल्क बीज का वितरण पहले शनिवार से होना था किन्तु शनिवार को ई-पास मशीन न चलने से शनिवार से बीज का वितरण शुरू नहीं हो सका।
जो किसान उड़द , बाजरा , रागी की खेती करना चाहते हैं वे खतौनी की फोटोकॉपी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी अपने साथ लाकर राजकीय बीज भण्डार शिवगढ़ से बीज की नि:शुल्क किट प्राप्त कर सकते हैं। एडीओ एग्रीकल्चर दिलीप सोनी ने बताया कि राजकीय बीच भण्डार शिवगढ़ में उड़द की 60 किटे, बाजार की 22 किटें, कोदव की 24 किटें आई हैं। उन्होंने बताया कि उड़द की किट का वजन 4 किलोग्राम, बाजारा की किट का वजन 2 किलोग्राम, कोदव की किट का वजन 3 किलोग्राम है।
बीज की इन नि:शुल्क किटों का वितरण ई पास मशीन के माध्यम से किया जाएगा। एक किसान तीनों बीजो में से कोई एक बीज की किट नि:शुल्क प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस नि:शुल्क बीज का वितरण ई पास मशीन के माध्यम से होना है इसलिए जिस किसान का अंगूठा लगेगा उस किसान को पूरी एक किट देने का प्रावधान है,खुली पैकेट नही दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह किट उन्हीं किसानों को दी जाएगी जिन्होंने पिछले 2 साल में नि:शुल्क किट का लाभ न लिया हो।
उन्होंने बताया कि शिवगढ़ ब्लॉक के किसी भी गांव के किसान प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक राजकीय बीज भण्डार में आकर बीज की नि:शुल्क किट प्राप्त कर सकते हैं। बीज के पैकेट की मात्रा सीमित है इसलिए पहले आने वाले किसानों को ही नम्बर के हिसाब से वितरण किया जाएगा। बीज भण्डार प्रभारी शिवशंकर वर्मा ने बताया कि बीज का वितरण शनिवार से होना था किन्तु शनिवार को ई-पास मशीन न चलने से किसानों का अंगूठा नहीं लग सका इसलिए शनिवार से वितरण नहीं शुरू हो सका सोमवार से निशुल्क बीज का वितरण किया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

17 Mar 2025 13:33:06
बस्ती। जिले में शहर में होली की तैयारियों के बीच, 'साथी हाथ बढ़ाना' ट्रस्ट ने एक नेक काम करके समाजसेवा...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

शिक्षा

Comment List