विभागीय योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति करे सुनिश्चित--राज्यमंत्री
कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

कौशाम्बी।
प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेन्द्र कश्यप द्वारा बुधवार को कांशीराम गेस्ट हाउस, ओसा में प्रयागराज मण्डल के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं-पूर्व दशम् छात्रवृत्ति योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं प्रतिपूर्ति योजना, शादी अनुदान योजना एवं ओ-लेवल व सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं-दिव्यांग भरण पोषण अनुदान व कुष्ठावस्था पेंशन योजना, दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजना व कुष्ठावस्था पेंशन योजनान्तर्गत फेमली आईडी/राशन कार्ड रहित दिव्यांग पेंशनर के सत्यापन की स्थिति, दुकान निर्माण/संचालन योजना की प्रगति,
शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना की प्रगति, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत चिन्हांकन/पंजीकरण की स्थिति आदि योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों से कहा कि विभागीय योजनाओ में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित कर पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाय।
राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ने कहा कि विगत वर्षों में ओ-लेवल व सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को रोजगार मिला या नहीं, इस पर विशेष ध्यान देते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकें लाभार्थियों के रोजगार की स्थिति की नियमित समीक्षा करते रहें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग पेंशन के आवेदन प्राप्त होते ही सत्यापन कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कुष्ठावस्था पेंशन व लाभार्थियों की भी जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि दिव्यांगजनों को सशक्त एवं सक्षम बनाने के लिए रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाय, इसके लिए रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाय तथा उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिलाया जाय। सरकार दिव्यांगजनों को सशक्त एवं सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।बैठक में उप निदेशक पिछड़ा वर्ग शिखी यादव एवं उप निदेशक दिव्यांग अभय श्रीवास्तव सहित मण्डल के सभी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी उपस्थित रहें।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List