जल जीवन मिशन योजना के तहत संपन्न हुई बैठक

जल जीवन मिशन योजना के तहत संपन्न हुई बैठक

दुर्गागंज। अभोली ब्लाक सभागार में बुधवार को जल जीवन मिशन योजना के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई है और जल संचयन पर जोर दिया गया है। खंड विकास अधिकारी मिर्जा इरफान बेग ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। कार्यक्रम में मौजूद स्वजन फाउंडेशन के कोर्डिनेटर वैभव कुमार ने बताया कि हमारे जीवन में जल बहुत महत्वपूर्ण है जिसके चलते जल का संवर्धन व संरक्षण करना आवश्यक है।
 
उन्होंने कहा कि पहले हमारे पूर्वज यात्रा पर जाते समय नदिया पड़ने पर गाड़ी को रोक कर नदी में तांबे का सिक्का चांदी का सिक्का फेकते थे क्योंकि नदी के मुहाने से ही पानी का बहाव होता है उस पानी के बहाव से सिक्कों से खनिज तत्व घुल कर पानी में जाते थे जो पानी को शुद्ध करते थे आज के समय में लोग पानी को सुरक्षित नहीं रखना चाहते हैं बल्कि पानी में कचरा और गंदगी को बहाते हैं जिससे पानी दूषित हो रहा है। खंड विकास अधिकारी मिर्जा इरफान बेग ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से पौधारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया है। इस मौके पर पंचायत सहायक अधिकारी श्यामजी तिवारी , दिनेश यादव , सचिन कुमार , आरती यादव , संजय सरोज आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।