बाइक सवार युवकों को अज्ञात वैन ने मारी टक्कर, एक की मौत,एक गंभीर घायल

बाइक सवार युवकों को अज्ञात वैन ने मारी टक्कर, एक की मौत,एक गंभीर घायल

माल, लखनऊ। माल - जेहटा मार्ग पर जगदीश पुर गांव के निकट अज्ञात वैन ने दो बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्टर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल। आपको बता दें माल - जेहटा मार्ग पर जगदीश पुर गांव के निकट स्थित मंदिर के पास उस समय अचानक अफरा तफरी मच मच गई जब काकराबाद निवासी बाईस वर्षीय सचिन अपने रिश्तेदार करन के साथ बाइक पर सवार होकर करवा देने जा रहे थे,तभी सामने से अज्ञात वैन ने जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों दूर सड़क पर झिटक कर जा गिरे, वैन बाइक चालक सचिन को रौंदते हुए निकल गई।
 
जिसमें सचिन की मौके पर ही मौत हो गई।व पीछे बैठा रिश्तेदार करन गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ ही घायल करन को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|