पुलिस व एसओजी के हत्थे चढ़े अवैध शस्त्र तस्कर।

, 10 पिस्टल, छः कारतूस व दो बाइक बरामद!

 पुलिस व एसओजी के हत्थे चढ़े अवैध शस्त्र तस्कर।

प्रयागराज। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरुण गाबा के आदेश के अनुक्रम में, आगामी महाकुंभ मेला-2025 को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के दृष्टिगत निरिछक साजिद अली एसओजी प्रभारी यमुनानगर, दरोगा प्रमोद यादव प्रभारी सर्विलांस थाना नैनी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर अन्तर्राज्यीय अवैध शस्त्र तस्कर शिवम पाण्डेय उर्फ कुनाल पाण्डेय पुत्र चन्द्रमा प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम औरा, बड़ौत थाना हण्डिया, रामप्रसाद पाण्डेय पुत्र स्व. मूलशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम सोरांव थाना मेजा, वशी मोहम्मद पुत्र राज मोहम्मद निवासी ग्राम डिघिया थाना माण्डा को गुरुवार को डीपीएस के पूर्वी ओर गंगा कछार थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया।
 
थाना प्रभारी नैनी यशपाल सिंह तोमर ने बताया कि अभियुक्त शिवम पाण्डेय उर्फ कुनाल पाण्डेय उपरोक्त के कब्जे से 8 स्वचालित पिस्टल 32 बोर, दो कारतूस 32 बोर व घटना में प्रयुक्त एक बाइक स्प्लेण्डर प्लस तथा अभियुक्तगण रामप्रसाद पाण्डेय उपरोक्त व वशी मोहम्मद उपरोक्त के कब्जे से एक-एक स्वचालित पिस्टल 32 बोर व दो-दो कारतूस 32 बोर तथा घटना में प्रयुक्त एक बाइक स्प्लेण्डर प्लस बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नैनी पर आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
 
अभियुक्त शिवम पाण्डेय उर्फ कुनाल पाण्डेय उपरोक्त को मौके से अवैध पिस्टल देकर बदले में पैसे लेते समय तथा अभियुक्तगण रामप्रसाद पाण्डेय उपरोक्त व वशी मोहम्मद उपरोक्त को अवैध पिस्टल खरीदते समय गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण ने पूछ-ताछ में बताया कि शिवम पाण्डेय उर्फ कुनाल पाण्डेय पिस्टल की मांग होने पर बिहार, छत्तीसगढ व अन्य राज्यों से अवैध शस्त्र मंगवाता है तथा उन शस्त्रों को हम लोग बेचकर अच्छी खासी रकम की कमाई करते है। हम लोगों द्वारा पूर्व में कई लोगों को शस्त्रों की सप्लाई की जा चुकी है, जिनकी बरामदगी की कार्यवाही जारी है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel