क्षत्रिय समाज द्वारा IAS सौरभ सिंह हुए सम्मानित

क्षत्रिय समाज द्वारा IAS सौरभ सिंह हुए सम्मानित

स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।लोक सेवा आयोग  द्वारा चयनित जनपद के बेटे  सौरभ सिंह का क्षत्रिय समाज द्वारा सम्मान समारोह जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया। पैतृक  गांव गौरा, विकास खण्ड-अकबरपुर के ग्रामीण परिवेश से पढाई की शुरूआत कर प्रारंभिक शिक्षा विद्या मंदिर में लेते हुए आम छात्र से विशिष्ट प्रतिभा तक पहुचने का सफर माता पिता व आत्मीय स्वजनों के आशीर्वाद से सौरभ सिंह ने न केवल पूरा किया बल्कि क्षत्रिय समाज का भी सम्मान बढाया।इनकी प्रथम गुरू माता विभा सिंह स्वयं अध्यापिका हैं, एवम पिता कश्मीर सिंह का कृषि के अलावा अपना व्यवसाय  है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबू हवलदार सिंह  अध्यक्ष क्षत्रिय समाज अम्बेडकरनगर  द्वारा की गई तथा संचालन  सूर्यभान सिंह संयोजक क्षत्रिय समाज अम्बेडकरनगर द्वारा किया गया।
सौरभ सिंह के पिता द्वारा बताया गया कि मैने बेटे पर कोई बंधन नहीं दिया बल्कि खुले आसमान में उडने का एवं संघर्ष का पूरा अवसर दिया परिणाम सकारात्मक है यह मेरे लिए खुशी का क्षण है।प्रदीप सिंह (पीके कंस्ट्रक्शन) द्वारा सौरभ सिंह से हमेशा अपनी जिम्मेदारियों के प्रति ईमानदार रहने की बात कही।
सौरभ सिंह ने अपने सम्बोधन में सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की बात  कही गई एवं सभी द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन को महत्वपूर्ण बताया।प्रशासनिक सेवा के दौरान हमेशा सकारात्मक एवं मानवतावादी दृष्टिकोण से कार्य करने को अपनी प्राथमिकता बताया।


 इस अवसर पर क्षत्रिय समाज अम्बेडकरनगर के बाबू केसरी सिंह उपाध्यक्ष क्षत्रिय समाज, महेंद्र सिंह उपाध्यक्ष क्षत्रिय समाज, अखिलेश प्रताप सिंह महामंत्री क्षत्रिय समाज,  प्रदीप सिंह युवा अध्यक्ष क्षत्रिय समाज,  मंगल प्रसाद सिंह अध्यक्ष करणीसेना अम्बेडकरनगर,अनिल कुमार सिंह अध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी संघ अम्बेडकरनगर,गिरिजाशंकर सिंह,रवीन्द्र प्रताप सिंह जुग्गी बाबू,मलखान सिंह भीटी, अनिल कुमार वर्मा उर्फ मौसम वर्मा ब्लॉक प्रमुख कटेहरी,ज्ञान प्रकाश सिंह सूचना प्रभारी क्षत्रिय समाज, पवनदीप सिंह प्रधान कुर्चा,धर्मेंद्र सिंह, उदय प्रताप सिंह, अनुराग सिंह पांती, अरुण सिंह, नंदकुमार सिंह, रण विजय सिंह, राजेश प्रताप सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ कटेहरी, प्रहलाद सिंह, राज विक्रम सिंह,अवधेश प्रताप सिंह एडवोकेट, गोविंद प्रताप सिंह एडवोकेट, कुंवर अभिषेक प्रताप सिंह एडवोकेट, अशोक कुमार सिंह एडवोकेट, राजेश सिंह संस्थापक सदस्य क्षत्रियसमाज, बाबू हरिनाथ सिंह,विजय सिंह हैप्पी,आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।