IGRS शिकायत पर गलत रिपोर्ट लगाने वाले सेक्रेटरी को डीपीआरओ ने लगाई फटकार

IGRS शिकायत पर गलत रिपोर्ट लगाने वाले सेक्रेटरी को डीपीआरओ ने लगाई फटकार

मिल्कीपुर अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र मानीगंज  के ग्राम पंचायत भीखी का पूरा  के निवासी रामेंद्र भूषण के द्वारा  खडंजा  की  बार-बार शिकायत करने के उपरांत ब्लॉक से लेकर जिले के उच्च अधिकारी  से की शिकायत और शिकायत करने के बाद अंत मे आई जी आर एस की शिकायत ग्राम पंचायत अधिकारी घनश्याम वर्मा द्वारा बिना स्थल निरीक्षण किया लगा दी फर्जी रिपोर्ट देने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत भीखी का पूरा का लिया जायजा, मौके की जांच कर पंचायत सचिव घनश्याम वर्मा की ली क्लास, जी सर एस सर के अलावा नहीं दे पाए कोई जवाब,  नहीं दे सके कोई माकुल जवाब ए डी ओ पंचायत भी मौके पर रहे मौजूद,जेई को तुरंत बुलाकर स्टीमेट कास्ट बनवाया, और कल से खड़ंजा निर्माण कराने का दिया निर्देश।

वहीं सामुदायिक शौचालय कर्मी को कम मानदेय देने पर नाराज डी पी आर ओ ने प्रधान से पूंछा कि कितना मानदेय देते हैं तो बताया कि 6000 रुपए तो डीपीआरओ ने कहा कि शासनादेश 9000 रू देने का है आगे से पूरा पेमेंट  करने का दिया निर्देश ।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।