अधूरी सड़क पर भरा बाढ़ का पानी, नाव से आने जाने को मजबूर ग्रामीण
On

बस्ती। बस्ती जिले के शहर से सटे वॉल्टरगंज हरदिया मार्ग से बक्साई घाट से गनेशपुर को जाने वाले रास्ते पर इन दिनों नाव से आवाजाही चल रही है, महज 500 मी अधूरी सड़क इस क्षेत्र में बाढ़ का कारण बन गई है। कुवानो नदी के किनारे बने क्षेत्र में अधूरी सड़क के स्थान पर बाढ़ का पानी भर गया है। ऐसे में सड़क के एक छोर से दूसरे छोर पर जाने के लिए ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
नाव के अलावा दूसरे रास्ते से शहर तक यात्रा करना हो तो तकरीबन 15 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करना पड़ रहा है।
बक्सई गनेशपुर रास्ते पर आया नदी का पानी जिससे बाढ़ की स्थिति बन गई है, इस भयानक बाढ़ के वजह से लगभग 150 से अधिक गांव के लोगों का गनेशपुर से वाल्टरगंज तक का आवागमन बाधित है। बाढ़ से प्रभावित यह रास्ता बड़ी बक्सई में कुआनो नदी पर बने पुल को पार करते हुए गनेशपुर को जोड़ती है।
नदी के पुल से 300 मीटर के बाद ही वह हिस्सा पड़ता है जो 2 दशकों से अधूरा पड़ा है मुकदमे के पेंच में यह सड़क आज तक नहीं बन सकी।
कुआनो नदी से आई बाढ़ का पानी इसी कट वाले रास्ते के अधूरे स्थान से आगे बढ़ जाता है जिससे रघुनाथपुर, सिकटा, मैंसिर, कैनपुरा, करवानिया समेत दो दर्जन गांवों के लोगों को बाइक व साइकिल तक नाव पर लाद कर सफर तय करना पड़ रहा है।पढ़ने वाले बच्चों व कामकाजी लोगों के लिए परेशानी काफी बढ़ गई है।
मुख्यालय तक पहुंचाने के लिए एक दूसरा मार्ग भी है जो कटरा से होकर गनेशपुर तक पहुंचता है, लेकिन इस रास्ते से करीब 15 किलोमीटर तक की दूरी बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में पड़ने वाले जमीन जिस व्यक्ति के नाम पर है उसने मुकदमा कर कोर्ट से स्थगन आदेश ले रखा है, जिससे आज तक सड़क नहीं बन सकी और ना ही किसी भी जनप्रतिनिधि की इस पर निगाह पड़ी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
05 Apr 2025 20:24:01
प्रयागराज। नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है. आम आदमी पार्टी के ओखला से...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा

Comment List