एक किमी. की जगह 15 किमी. से यात्रा करते हैं ग्रामीण

दीपक तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ

एक किमी. की जगह 15 किमी. से यात्रा करते हैं ग्रामीण

उदयपुर वासियों ने पूर्व विधायक से सोनहीं नाला पुल निर्माण का किया 

बलरामपुर पच़पेड़वा नगर का सबसे निकट का गांव बहुती ग्राम पंचायत का मजरा उदयपुर बरसात के 4 माह तक सबसे दूर हो जाता है बताते चलें की लगभग एक हजार की आबादी वाला गांव उदयपुर पचपेड़वा कस्बे से जगदीशपुर वार्ड से मात्र 1 किमी की दूरी पर स्थित है उदयपुर व वार्ड नंबर 1 जगदीशपुर के मध्य वो सोनही नाला है नाले में बरसात के चार आये दिन बाढ़ की स्थिति बनी रहती है ब्राह्मणों को मरीजों को दवा करवाने व मार्केट आने जाने के लिए उदयपुर से रमनगरा होते हुए 15 कि मी से अधिक की यात्रा तय करनी पड़ती है गौर तलब हो कि बलरामपुर स्टेट द्वारा करीब छ: दशक पूर्व सोनहीं नाले पर पुल का निर्माण हुआ था। 
 
परंतु तीन दशक पूर्व बाढ़ के पानी से पुल क्षति ग्रस्त हो गया तब से अब तक किसी  ग्राम वासी ने पुल का सुविधा नहीं लिया पुल के अभाव में ग्रामीण दुर्दशा का दंस झेल रहे हैं उदयपुर गांव दीपक तले अंधेरा जैसा है ग्रामीण मन बहाल ग्राम प्रधान आबिदा खातून  हफीजुर्रहमान सभासद वार्ड नंबर 1 अनंत राम राम अवतार बिट्टा अनीता देवी विजय तमारा सहित लगभग 5 दर्जन लोगों ने नूरुद्दीन के साथ और विधायक शैलेष कुमार सिंह शैलू को ज्ञापन देकर पुल निर्माण की मांग किया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel