विद्युत प्रवाहित 11 केवी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से लंगूर की मौके पर ही मौत

विद्युत प्रवाहित 11 केवी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से लंगूर की मौके पर ही मौत

महराजगंज/रायबरेली: बुधवार को एक लंगूर पेड़ों के ऊपर उछल कूद कर रहा था, तभी बगल से निकली हाई टेंशन लाइन पर उसने छलांग लगा दी। विद्युत प्रवाहित 11 केवी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से लंगूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिर गया, जिससे ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई।
 
आपको बता दें कि, घटना आज बुधवार की सुबह 7:20 बजे की है। चंदापुर पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले गांव पूरे गुमान सिंह में पेड़ों के बगल से निकली हाई टेंशन लाइन पर एक बंदर ने छलांग लगा दी। विद्युत प्रवाहित तारों में उलझकर करंट से बंदर की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही तेज स्पार्किंग के साथ लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिर गया, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई और लगभग 1 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। लोगों ने चंदापुर बिजली उपकेंद्र पर सूचना देकर हादसे से अवगत कराया। पावर सप्लाई कटने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे लाइनमैन चंद्रभान ने ग्रामीणों की मदद से लंगूर को तारों से निकालकर पूरे विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार कराया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel