धोखाधड़ी के आरोप में शाखा प्रबंधक पर केस

बस्ती। बस्ती जिले में कलवारी पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में शाखा प्रबंधक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष कलवारी ने बताया कि खाताधारक की शिकायत के आधार पर करीब तीन साल पुराने में मामले में केस दर्ज किया गया है। घटना की जांच एसआई शोभा यादव को सौंपी गई है।
कलवारी थाने के गौरा निवासी राम उजागिर ने तहरीर में बताया है कि भारतीय स्टेट बैंक पोखरनी में बचत खाता और केसीसी खाता संचालित है। उन्होंने अपने बचत खाते में सात जुलाई 2021 को एक लाख सात हजार 400 रुपया जमा किया।
 
आरोप है कि बैंक ने 20 जुलाई 2021 को सीमेंट जाली उद्योग के खाता में बिना उनकी जानकारी एक लाख सात हजार रुपया ट्रांसफर कर दिया। बैंक कर्मियों ने एक फर्जी खाता खोलकर एक लाख रुपये का लोन कर दिया। 20 जुलाई 2021 को लोन वाले खाते से 80 हजार रुपये नकद भुगतान कर दिया गया। इस खाते से उनका कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही किसान सम्मान निधि की राशि व गन्ना पर्ची की भुगतान राशि भी इसी खाते में गलत तरीके से दस्तावेज तैयार करके ट्रांसफर कर लिया। उनकी तहरीर पर पुलिस ने एसबीआई शाखा पोखरनी कुसौरा बाजार के शाखा प्रबंधक नाम अज्ञात व अन्य अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ आईपीसी 409, 419, 420, 464, 467, 468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज छानबीन शुरू कर दी है
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel