टीम फाटक संघर्ष समिति ने मनाया धूमधाम से स्वतन्त्रता दिवस सैकड़ों समाजसेवी शामिल 

टीम फाटक संघर्ष समिति ने मनाया धूमधाम से स्वतन्त्रता दिवस सैकड़ों समाजसेवी शामिल 

स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता 
नई दिल्ली स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की चमक पूरे देश में देखने को मिल रही है। समस्त देशवासियों ने पूरे हर्षोल्लास से अपने आजादी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया। स्वतंत्रता दिवस के इस पवित्र अवसर को पटेल नगर में भी टीम फाटक संघर्ष समिति ने बहुत ही अनोखे तरीके से इस पर्व को मनाया। संगठन ने ध्वजारोहण के उपरांत नन्हे मुन्हे बच्चों के प्रतिभा को बाहर लाने व उनके प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए बड़ा प्लेटफार्म तैयार किया जिसमे 115 बच्चो से ज्यादा प्रतिभागी रहे जिसने अपने प्रतिभा से वहां उपस्थित जन समूह को बहुत ही प्रभावित किए जिसमे बच्चे नृत्य, गायन, नुक्कड़ नाटक और अपने मीठे बोल से लोगों के मन को मोह लिए।  विगत कई वर्षों से इस तरह का कार्यक्रम *टीम फाटक संघर्ष समिति* हर स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित करती आ रही है।
 
संगठन के अध्यक्ष एस के चौबे का कहना है कि आज बच्चे अधिकतर मां बाप द्वारा सही दिशा निर्देश नही मिलने के कारण भटक रहे है जैसे कि नशे की तरफ अग्रसर होना, अपराध को दुनिया में कदम रखना ऐसी परिस्थिति में संगठन तमाम बच्चों को संगठन के माध्यम से मुफ्त शिक्षा, मुफ्त मार्गदर्शन, पढ़ने लिखने की सामग्री लगातार उपलब्ध कराती रहती है। इस संगठन का एक ही मकसद है कि किस तरह से हमारा भविष्य बचा और संवरा रहे उसके।लिए काम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य छोटेलाल कुशवाहा जी बड़ी खूबसूरती से किए। संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी कार्यक्रम के समय उपस्थित रहे जबकि बर्षात लगातार हो रही थी। 
 
दिनेश भारद्वाज, प्रदीप यादव मीडिया प्रभारी,वीरेंद्र प्रसाद, मोहन गिरी, पुष्कर पांडेय, नारायण यादव, अरुण सिंह, पंडित मनोज तिवारी, भोला यादव, दिनेश कुमार गुप्ता, अमोद सिंह, मनोज तिवारी द्वितीय, पंडित काली प्रसाद तिवारी, राजेंद्र जोशी, आनंद सिंह, जय श्याम मिश्रा, दान बहादुर दूबे, सुरेंद्र तिवारी, डॉक्टर नित्यानंद सिंह, आजाद।कुशवाहा, रतन कुमार, विनय शुक्ला, श्याम सिंह, गुलाब यादव, रामाशंकर त्रिवेदी, ब्रिजेश त्रिवेदी, मोहम्मद शहीम, दीन दयाल तिवारी, जय शंकर पाण्डेय, प्रह्लाद कुमार, रमेश कुमार, बहादुर, बीरेंद्र गुप्ता रविन्द्र विश्वकर्मा और बहुत से कार्यकर्ता इस आयोजन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए।
 
राजन पांडेय, विकास शर्मा, विवेक कुमार, ज्योति कुमारी, विवेक कुमार, रजत कुमार, अरुण कुमार ने बच्चो को ट्रेनिंग दी और कोरियोग्राफी किए। इस कार्यक्रम में यह देखा गया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी राजनीतिक दल का न समर्थकबान कर आया था न ही कोई राजनीतिक व्यक्ति को मंच तक जाने का इजाजत भी नही थी। इस कार्यक्रम ने मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा प्राप्त कर रही है। एस के चौबे पटेल नगर के एक प्रतिष्ठित समाज सेवक है जिनकी छवि लगातार बढ़ती जा रही है।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel