मंत्री जी के पूछे गए सवालों को छात्र-छात्राओं द्वारा बेबाकी से दिए गए जवाब से व्यक्त की गयी प्रसन्नता
नामांकित छात्र-छात्राओं की उपस्थित बनाए रखने का अध्यापको को दिया निर्देश
On

मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग ने जनपद भ्रमण के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोसांईपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण
मीरजापुर। शुक्रवार को मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘‘नन्दी’’ ने आज जनपद भ्रमण के दौरान सिटी विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम गोसाईपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। विद्यालय पहुंचने पर मंत्री जी सबसे पहले कक्षा-08 के रूम में पहुंचे जहां पर उन्होने कक्षा के बीच-बीच में बैठे बच्चों को बुलाकर कई सवाल पूछाकर शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। छात्रा कुमारी दुर्गेश्वरी मौर्या से अमीवा के चित्र बनाने तथा उसकी 05 विशेषताएं श्यामपट्ट पर लिखने को कहा गया।
तत्पश्चात 19 का पहाड़ा भी लिखवाया गया जिसे उक्त छात्रा बेबाकी से सभी सवालों का जवाब श्यामपट्ट पर लिखा गया। इसी प्रकार संदीप मौर्या ने 11 का पहाड़ा तथा अपने सभी अध्यापको का नाम लिखने को कहने पर उसके द्वारा सभी सवालों का सही उत्तर लिखा गया। तत्पश्चात मा0 मंत्री ने कक्षा-08 के उपस्थित रजिस्टर को देखा गया जिसमें दो छात्राएं कुमारी अंजली प्रथम व कुमारी अंजनी द्वितीय कई दिनों से अनुपस्थित पायी गयी।
कक्षा अध्यापक के द्वारा बताया गया कि अंजनी प्रथम अपने घर वालों के साथ कही बाहर गयी है वह कभी-कभी स्कूल आती है तथा अंजनी द्वितीय स्कूल नही आ रही है उसके अभिभावको से सम्पर्क कर स्कूल भेजने को कहा गया परन्तु घर में अकेली होने के कारण उसे स्कूल अभिभावक नही भेज रहे हैं। जिस पर मंत्री ने कहा कि सभी अभिभावको को प्रधानाध्यापक स्कूल में ही बैठक कराकर उनसे शिक्षा के महत्व को बताते हुए बच्चों को स्कूल भेजने पर बल दिया गया।
इसी प्रकार कक्षा-06 में भी मंत्री द्वारा कई बच्चों से पहाड़ा तथा ए0बी0सी0डी0 व हिन्दी व अंग्रेजी के सवाल पूछे गये जिसे छात्र-छात्राओं के द्वारा बेबाकी से उत्तर दिया गया। निरक्षण के दौरान स्कूल में कुल 163 नामांकित बच्चों के सापेक्ष 89 उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान एम0डी0एम0 में बन रहे भोजन की गुणवत्ता को भी देखा गया तथा शौचालय व पेयजल के बारे में जानकारी ली गयी।
छात्र-छात्राओं के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर दिए जाने पर मंत्री जी ने उन्हे कलर व पंेसिल का पैकेट भेंटकर शिक्षा की गुणवत्ता के प्रति प्रसन्नता भी व्यक्त की गयी। इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुन्दर केसरी, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
3.jpg)
20 Mar 2025 13:43:03
कर्नाटक में राजस्व विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी और अन्य के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की...
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
19 Mar 2025 15:51:05
चंद्रयान-5 मिशन- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List