सुल्तानपुर डकैती कांड में एक लाख के इनामी को एसटीएफ और उन्नाव पुलिस की संयुक्त टीम ने एनकाउंटर में किया ढेर

पुलिस के अनुसार सुल्तानपुर के भरत ज्वैलर्स में दिनदहाड़े हुई लूट में था आरोपी

सुल्तानपुर डकैती कांड में एक लाख के इनामी को एसटीएफ और उन्नाव पुलिस की संयुक्त टीम ने एनकाउंटर में किया ढेर

लखनऊ एसटीएफ और उन्नाव पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन को दिया अंजाम

 

 अचलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोलुहा गाड़ा में एसटीएफ और उन्नाव पुलिस कि आरोपी से हुई मुठभेड़ जिसमें आरोपी हुआ ढेर 

विशाल अपराध संवाददाता

उन्नाव। सोमवार सुबह अचलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोलवा कला में सुल्तानपुर स्थित भारत ज्वैलर्स में दिनांक 28 अगस्त 2024 को हुई दिनदहाड़े डकैती में शामिल इनामिया बदमाश को एसटीएफ और उन्नाव पुलिस ने किया ढेर। आरोपी के सर में लगी गोली उन्नाव जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।

एसटीएफ और उन्नाव पुलिस को मिली बड़ी सफलता सुल्तानपुर में स्थित भरत ज्वैलर्स में दिनदहाड़े 28 अगस्त को हुई लूट में शामिल लोगों में एक लाख के इनामी वांछित अपराधी के एनकाउंटर को दिया अंजाम

जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर में स्थित भारत ज्वैलर्स में दिनदहाड़े 28 अगस्त हुई लूट में शामिल पांच इनामिया बदमाशों में वांछित चल रहा एक आरोपी को आज सुबह तड़के मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ और उन्नाव पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की जिसमें बाइक सवार दो बदमाश पुलिस को देखकर भागे पुलिस ने रोकने की कोशिश की जिस पर बदमाशों की तरफ से फायरिंग हुई। पुलिस ने आत्मरक्षा में अपनी तरफ से फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के सर पर गोली लगी जिससे वह गिर गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। 

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में मारा गया अपराधी अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज थाना मोहनगंज ग्राम जनकपुर जनपद अमेठी का रहने वाला था जो सुल्तानपुर में हुई 28 अगस्त 2024 की डकैती में पांच लोगों में शामिल एक आरोपी था। 5 सितंबर को जौनपुर के रहने वाले डकैती में शामिल मंगेश यादव का एनकाउंटर किया गया था।

जिसके क्रम में अखिलेश यादव ने वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए कहा था कि योगी सरकार एक जाति विशेष लोगों का ही एनकाउंटर कर रही है जबकि आज सोमवार तड़के सुबह उन्नाव में एसटीएफ और उन्नाव के सहयोग से टीम को मुखबिर की सूचना मिली जिसमें अचलगंज थाना क्षेत्र के कोलुहा   गाड़ में 1 लखिया आरोपी अनुज प्रताप सिंह के होने की पुख्ता जानकारी मिली जिस पर एसटीएफ और पुलिस द्वारा घेरा बंदी करके आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की गई।

पैशन प्रो बाइक पर सवार दो बदमाश भागने की कोशिश करने लगे। जिस पर पुलिस वालों ने उनको पकड़ने का प्रयास किया बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। आत्मरक्षा में एसटीएफ और पुलिस टीम ने फायरिंग का जवाब दिया जिसमें एक आरोपी के सर पर गोली लगी और वह गिर गया। पुलिस ने जब मौके पर देखा तो उसे प्राथमिक उपचार के लिए उन्नाव जिला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया l

आरोपी के पिता धर्मराज को गांव के प्रधान ने सुबह सूचना दी कि आपका बेटा उन्नाव में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया जिस पर मारे गए अभियुक्त के पिता ने अपनी बात मीडियाकर्मियों के समक्ष रखी 

एनकाउंटर होने के पश्चात मिली जानकारी पर मृतक आरोपी के पिता ने अपनी बात रखी 

पिता ने बताया कि मेरे बेटे का नाम सुल्तानपुर के भरत ज्वैलर्स में दिनदहाड़े हुई डकैती मैं आया था। मेरे बेटे पर अहमदाबाद के सूरत में सिर्फ एक मुकदमा था जहां पर अपराधियों पर 30-30 मुकदमे होने के बावजूद उनका एनकाउंटर नहीं होता है और मेरे बेटे का एनकाउंटर कर दिया गया।

राष्ट्रीय महासचिव सपा अखिलेश यादव के दिए हुए 5 सितंबर मंगेश यादव के एनकाउंटर में बयान पर

मृतक के पिता ने बोला की अखिलेश यादव ने कई बार कहा की जात विशेष का ही एनकाउंटर किया जाता है। जबकि आज दिनांक 23.9.2024 को मेरे बेटे का एनकाउंटर हो गया। वह तो एक ठाकुर था। अब अखिलेश यादव को सुकून मिल गया मेरा बेटा तो चला गया। 

 

मृतक अपने घर में सबसे बड़ा था उसके बाद इसका एक भाई और एक बहन है जिनका रो-रो कर बुरा हाल है 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम हाउस पर मौके पर सीओ सिटी शहर सोनम सिंह एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह और सदर कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा और भारी मात्रा में फोर्स मौजूद थी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश
Internation Desk  भारत ने गुरुवार को अमेरिका की धार्मिक आजादी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। भारत के विदेश...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।