बिहसड़ा बाजार में एटीएम में तोड़फोड़ कर ग्राहकों का पैसा हड़पने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

बिहसड़ा बाजार में एटीएम में तोड़फोड़ कर ग्राहकों का पैसा हड़पने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

जिगना, मीरजापुर। थाना क्षेत्र के बिहसड़ा बाजार स्थित इंडियन बैंक के एटीएम में कारगुजारी कर ग्राहकों का पैसा लूटने वाले दो युवकों को रविवार को 12 बजे दिन में पुलिस ने कुछ दूर तक दौड़ाकर पकड़ लिया‌। जबकि एक युवक भाग निकला। बिहसड़ा बाजार निवासी किशन गुप्ता पुत्र बुद्धूराम ने बताया कि दस बजे दिन में वह एटीएम से दस हजार रुपये निकालने के लिए कार्ड लगाया था। पैसा बाहर नहीं निकला तो वह घर लौट गया। कुछ ही देर बाद मोबाइल पर दस हजार रुपये निकालने का मैसेज आ गया। मैसेज देखते ही उसके होश उड़ गए। वह एटीएम में दुबारा पहुंच गया।
 
अंदर देखा तो तीन युवक एटीएम में खटर पटर कर रहे थे‌। शोर मचाने पर चार हजार देकर तब तक आसपास के लोगों की भीड़ ने भाग रहे दो युवकों को पकड़ लिया। जबकि एक खेतों के रास्ते भाग निकला। थाना प्रभारी शैलेश राय ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक फतेहपुर जिले के निवासी हैं। मौके से भागे युवक की तलाश के लिए एसटीएफ ने यहाँ पहुंच गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि एटीएम में तोड़फोड़ कर ग्राहकों का पैसा गायब करने का मामला है। फरार चल रहे युवक की तलाश में छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा‌।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|