लगभग करोड़ों रुपए सालीना कमाई के बाद भी मंदिर पर देखने को मिल रहा दुर्व्यवस्था

मंदिर परिसर में खुले में लगाया गया है केवल  हर वर्ष इतनी कमाई के बाद भी नहीं हो पा रहा मंदिर परिसर की व्यवस्था

लगभग करोड़ों रुपए सालीना कमाई के बाद भी मंदिर पर देखने को मिल रहा दुर्व्यवस्था

मंदिर प्रबंधक के द्वारा गटार लिया जाता है पूरा मंदिर का धन  ग्रामीणों की मांग सरकारी ट्रस्ट से जोड़ा जाए गड़बड़ा धाम मंदिर

हलिया, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मां शीतला गडबडा धाम मे  लगने वाले नवरात्रि मेला को लेकर चल रही तैयारी पर ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए बताया कि मंदिर परिसर से साल का लगभग करोड़ों रुपए इनकम है जो मंदिर प्रबंधक के द्वारा डकार लिया जाता है मंदिर की दुर्व्यवस्था देखकर ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर के चारों तरफ खुले में तार का वायरिंग हुआ है मंदिर की रंगाई पुताई से लेकर कोई भी मंदिर का व्यवस्था नहीं कराया जाता है सिर्फ प्रबंधक के द्वारा मंदिर से धन इकट्ठा करने का काम किया जाता है  बाकी और विभाग अपने हिसाब से तैयारी में लगा हुआ है। 
 
पंचायत विभाग से एक पाली में 20 सफाई कर्मचारी मोबाइल टॉयलेट का व्यवस्था कराया गया है ग्राम पंचायत स्तर से ग्राम प्रधान के द्वारा एक रिबोर हैंड पंप मरम्मत 8 स्ट्रीट लाइट वस्त्र बदलने के लिए महिलाओं को  ई-रिक्शा द्वारा कूड़ा करकट आरसी सेंटर तक भेजने की व्यवस्था एक टैंकर मेला परिसर में पानी की व्यवस्था एक समरसेबल से पानी मंदिर क्षेत्र में छिड़काव करने के लिए लगाया गया है 50 किलो चुना गंदे स्थान पर छिड़कने के लिए 50 किलो ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने के लिए ग्राम प्रधान के द्वारा व्यवस्था किया गया है।
 
साथ ही साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रजनीश कुमार ने बताया कि और भी जो व्यवस्था मेला क्षेत्र में आवश्यकता होगा उसका व्यवस्था कराया जाएगा बाकी सामुदायिक शौचालय का व्यवस्था है नदी घाट पर नहाने के लिए घाट बना है अपने स्तर से ज्यादा से ज्यादा व्यवस्था मेला क्षेत्र में कराया जाएगा  स्थानिक ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष में दो नवरात्र को छोड़कर 4 सोमवार को लगातार बड़ा मेला लगता है जो मेले में दूर दरार से लोग दर्शन करने आते हैं उनके साथ हमेशा दुर्व्यवहार किया जाता है कहीं छिनैती कहीं चोरी कहीं बदमाशी उचक्का मेला क्षेत्र में घूमते रहते हैं। 
 
इस तरीके की हमेशा दूर व्यवस्था रहता है मंदिर परिसर के चारों तरफ कुडा करकट का अम्बार लगा रहता है मंदिर प्रबंधक के द्वारा कोई कार्य मंदिर क्षेत्र में नहीं किया जाता है सिर्फ अपना हिसाब बनाने में परेशान रहते हैं मंदिर पर लगे कर्मचारी जिससे ग्रामीणों का माग है कि मंदिर सरकारी ट्रस्ट से जोड़ दिया जाए ताकि साल में मंदिर का एक अच्छा खासा व्यवस्था हो सके गडबडा धाम मंदिर पर कई प्रांत के लोग दर्शन करने अपनी मन्नत पूरी करने आते हैं लेकिन यहां आकर लोग दुर्व्यवस्था का शिकार होते हैं दर्शनार्थियों के लिए रुकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है  जिससे ग्रामीणों का मांग है कि जिला प्रशासन मंदिर के समस्या को उपर भेज कर सरकारी ट्रस्ट से मंदिर को जल्द से जल्द जुड़वाए।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel