ड्रमडगज व पवारी कला इडियन बैक बना दलालो का अड्डा
दलालों का फीस कंफर्म नहीं मनमानी तरीके से दलाल करते हैं शौदा
On

हलिया, मीरजापुर । ड्रमडगज क्षेत्र मे कोई भी विभाग दलालों से नहीं बच पाता है ड्रमडगज व पवारी कला इडियन बैक मे दलालो का भरमार लगा हुआ है आए दिन व्यापारी हो या किसान सुलह समौता मे बिना दलाली का नही होगा समझौता सरकार के योजनाओं का लाभ व्यापारी व किसान नहीं बल्कि दलाल ले रहे हैं दलालों को ज्योही जानकारी हुआ कि सरकार का योजना आया हुआ है तुरंत दलाल फाइल लेकर दौड़ना शुरू कर देते हैं ब्रांच में बैठे कर्मचारियों की मिली भगत से अपना शाठ गाठ करके किसी को मोहरा बनाकर कर लेते है।
दलाली ग्रामीणों ने बताया कि दलाल प्रतिदिन बैंक में बैठकर अच्छा खासा करते हैं दलाली अगर बैंक का सीसीटीवी फुटेज निकाला जाय तो ग्राहकों से बात करते मिलेंगे बैंक में दलाल बैंक के अंदर एक ही आदमी रोज कई चक्कर लगाते हुए नजर आते हैं ग्रामीणों ने कई एक बार इसका जवाब सवाल बैंक कर्मचारियों से भी किया लेकिन बैंक कर्मचारी जवाब देने में नाकाम साबित हुए ना तो उसको स्टाफ बता सकते हैं ना तो बैंक कर्मचारी और ना तो दलाल कह सकते हैं।
क्योंकि उन्ही के इशारे पर करता है बैंक में दलाली दलालों के पेट पर्दे को बचाते हुए बैंक कर्मचारी अपना भी बचा रहे हैं पेट पर्दा खाताधारक अगर अपना पासबुक लेकर जाते हैं पासबुक सुधरवाने के लिए तो नहीं होता उनका काम खाता चेक करवाने जाते हैं तो नहीं होता खाता चेक जो दलाल काम लेकर जाते हैं उन्हीं का होता है काम।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List