ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न

खेलकूद प्रतियोगिता में नई प्रतिभाओं का होता है आविष्कार - गामिनी सिंगला

IMG-20241026-WA0098

सुल्तानपुर। बल्दीराय ब्लाक के दाता करीम शाह धूनी का मेला, कंपोजिट विद्यालय भवानी शिवपुर के खेल मैदान में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन एआरपी रामधर यादव के कुशल नेतृत्व में हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीएम बल्दीराय गामिनी सिंगला ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए शुभारंभ किया गया । खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया । गामिनी सिंगला नें अपने संबोधन ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से नई प्रतिभाओं का आविष्कार होता है । जिसमें बच्चे अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हैं । जो भविष्य में देश का नाम रोशन करते हैं। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का बी. डी. ओ.वैशाली चोपड़ा के कर कमलों द्वारा पुरस्कार वितरण कर उत्साह वर्धन किया गया । पुरस्कार वितरण उपरांत वैशाली ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी अनिवार्य है, खेल हमें सिखाता है कि कैसे टीम में काम करें, कैसे नेतृत्व करें और कैसे जीत और हार को स्वीकार करें । खेल हमें स्वालंबी और आत्मविश्वासी बनाने के साथ-साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करता है । समापन घोषणा के पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह नें अपने संबोधन में सभी लोगों का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल हमारे व्यक्तित्व को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अलावा खेल हमें सामाजिक मूल्यों को सीखाता है जैसे कि अनुशासन, नियमों का पालन और विपक्षी के साथ सम्मानजनक व्यवहार। खेल हमें अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मित्रता करने और टीम के साथ काम करने का मौका देता है।कार्यक्रम के इस मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय वार्डन तारा वर्मा,व्यायाम शिक्षक हीरालाल यादव,अखिलेश वर्मा,रामजीत,अभय सिंह,रमेश मिश्रा,संतभुवाल,संदीप पांडेय,अशोक मिश्रा, बृजभूषण यादव,अतरसेन यादव,राजेश कुमार यादव,पवन कुमार,जगध्यान यादव, गंगा प्रसाद,प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार दुबे,शिवाकांत मिश्र,राजदेव यादव,शिक्षिका गुडलक सिंह,दीपिका यादव, इंद्रजीत,अद्दी मिलान, रसोईया कलावती, रेशमा,शिवकला,श्रीमती सहित तमाम क्षेत्रीय  दर्शकगण व बच्चे मौजूद रहे ।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता