परसिया बदलपुर गांव में बिना परमिट के चला हरे पेड़ पर आरा

लगातार क्षेत्र में हो रही अवैध लकड़ी कटान, रेंजर जांच की कह रहे बात 

परसिया बदलपुर गांव में बिना परमिट के चला हरे पेड़ पर आरा

बलरामपुर -  जनपद में आए दिन लकड़ी कटान के मामले सामने आते रहते है। जिसमें लकड़ी माफियाओं द्वारा हरे पेड़ों पर बिना किसी परमिट और आदेश के काटकर महंगे दामों में बेचते रहते है। लकड़ी का यह व्यापार जनपद से अन्य जनपदों में किया जा रहा है विभाग कई बार कार्रवाई भी कर चुका है लेकिन फिर भी लकड़ी माफिया अपने कार्यों से बाज नहीं आ रहे हैं। वही जब घटना की सूचना वन विभाग को लगती है तब तक लकड़ी माफिया अपने मंसूबे में कामयाब होकर मौके से फरार हो जाते हैं।

वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग पर मिली भगत का आरोप लगाया है। वही ताजा एक मामला बलरामपुर के बरहवा रेंज से आया है जहां पर बिना किसी परमिट के लकड़ी माफिया ने हरे सागौन के बाग पर आरा चला दिया है और पूरे बाग को ही नष्ट कर दिया है। हालांकि हरियाली पर बिना परमिट के पेड़ों के कटान का सिलसिला लगातार जारी है। वन विभाग इस पर शिकंजा नहीं कर पा रहा है।

मामला बलरामपुर के बरहवा रेंज के परसिया बदलपुर गांव मार्ग पर लगे सागौन बाग का है। जहां पर लकड़कट्टों ने कम दामों में खरीदकर बिना परमिट के रातों रात अंधेरे का फायदा उठाकर सागौन का पूरा बाग काट डाला है। जिसकी सूचना अब वन विभाग को हुई है तो वह अब हरकत में आए है और जांच कराकर कार्रवाई करने की बात उच्च अधिकारी कह रहे है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है बिना परमिट के पेड़ कटान का सिलसिला इसी तरह जोरों पर चल रहा है।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि आए दिन वन विभाग व पुलिस की मिलीभगत से हरे पेड़ों का कटान हो रहा है।

वही मामले पर बरहहवा रेंजर राकेश पाठक का कहना है कि पेड़ों के कटान की सूचना मिली है। मौके पर वन दारोगा को भेज कर जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel