झोलाछाप डॉक्टरों का अभियान हुआ टांय-टांय फिस्स अब सीएमओ कर रहे विद्यालय चेक 

झोलाछाप डॉक्टरों का अभियान हुआ टांय-टांय फिस्स अब सीएमओ कर रहे विद्यालय चेक 

शाहजहांपुर/ जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके गौतम का झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चलाया गया अभियान अब टांय-टांय फिस्स दिख रहा है, भले ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी नें जनपद में अलग-अलग तहसीलों के नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हो लेकिन जिस तरह से पूर्व में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आसिफ अली के कार्यभार में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाती थी उसे कार्रवाई पर भी विराम लग गया है और मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहा झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान बिल्कुल जनपद में टांय-टांय फिस्स हो गया है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके गौतम अब विद्यालय चेक करने लगे हैं। 
 
विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता परख रहे हैं , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के गौतम द्वारा  प्राथमिक विद्यालय पैना खुर्द एवं संविलियन विद्यालय पैना बुजुर्ग,भावलखेड़ा का निरीक्षण किया गया ।  निरीक्षण के दौरान  बच्चों से  गणित, हिंदी, अंग्रेजी आदि विषयों को ब्लैक बोर्ड पर लिखा कर और  पढ़वाकर  शिक्षा की गुणवत्ता चेक की गई । बच्चों से सामान्य विज्ञान, गिनती, पहाड़े  व  सामान्य ज्ञान की जानकारी बच्चों से ली गई। बच्चों के द्वारा सही उत्तर देने पर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मध्यान भोजन मेन्यू के अनुसार बनाने के सम्बन्ध में जानकारी ली गई।
 
अब आप समझ सकते हैं जिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाने की जिम्मेदारी सौंप थी वह खुद आज तक किसी झोलाछाप डॉक्टर को चेक करने नहीं पहुंचे हैं उनकी नाक के नीचे नगर निगम क्षेत्र में बग़ैर रजिस्ट्रेशन के हॉस्पिटल चल रहे हैं नोडल अधिकारी भी अपनी मजबूरी बता कर कहीं ना कहीं अपनी मजबूरी बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं और सरकार भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी से विभाग छोड़कर अन्य विभागों का काम ले रही है अंदर-अंदर विभाग के अधिकारी भी कह रहे हैं कि मुझे अन्य विभागों के काम से ही फुर्सत नहीं है जो अपने चिकित्सा विभाग की जिम्मेदारियां को सही से निभा सकूं अब ऐसे में समझ ही नहीं आता की चिकित्सा विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी कैसे निभाएं ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।